UP Police को जल्द मिलेंगे 30 नए IPS अधिकारी, DPC में PPS अफसरों के प्रमोशन पर बनी सहमति

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) विभाग को जल्द ही 30 नए आईपीएस अफसर (30 New IPS Officer) मिल मिलने वाले हैं। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई, जिसमें प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 30 अधिकारियों को प्रमोशन दिए जाने पर सहमति बनी है। अब राष्ट्रपति की अनुमित के बाद केंद्र सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा।

इन पीपीएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अधिकारियों की अगुवाई में हुई डीपीसी में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व डीजीपी डा. डीएस चौहान भी मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में 30 पीपीएस अफसरों को पदोन्नति देने का फैसला लिया गया है।

Also Read: लखीमपुर खीरी: SP ने 2 सिपाहियों को नौकरी से किया बर्खास्त, फर्जी डॉक्यूमेंट्स के जरिए पुलिस विभाग में हुए थे भर्ती

जिन पीपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया जाना है, उनमें 1992 बैच के श्रवण कुमार सिंह, सर्वानंद सिंह यादव, हफीजुर रहमान, रमेश प्रसाद गुप्ता, केशव चंद्र गोस्वामी, ओमवीर सिंह, राजेश कुमार यादव, बबीता साहू, लाल साहब यादव , राजधारी चौरसिया, विनोद कुमार, ओम प्रकाश यादव, महात्मा प्रसाद, प्रबल प्रताप सिंह, राजेश कुमार, दयाराम, गिरिजेश कुमार, प्रेमचंद्र, भीमप्रिय अशोक और संजय कुमार के नाम पर मुहर लगी है।

वहीं, 1993 बैच के दिनेश कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश शुक्ला, बृजेश कुमार मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार राय, शिवाजी, अरविंद मिश्रा, आदित्य कुमार शुक्ला, अनिल कुमार सिंह के नामों पर मुहर लगी है। हालांकि, दो पीपीएस अफसरों का लिफाफा बंद होने के चलते उनके नाम पर विचार नहीं हुआ है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )