UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के फायरब्रांड नेता और पूर्व सांसद विनय कटियार (Vinay Katiyar) ने बड़ा राजनीतिक संकेत दिया है। अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ हुई लंबी और बंद कमरे की बैठक के बाद कटियार ने चुनावी तैयारी की बात खुलकर कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी और संगठन के साथ रणनीति पर गंभीर मंथन चल रहा है और समय आने पर वे मैदान में उतरेंगे।
सही समय पर मैदान-ए-जंग में उतरेंगे: कटियार
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में रहे कटियार ने कहा कि, किसने कह दिया कि हमारी कोई तैयारी नहीं है। चुनाव की पूरी तैयारी चल रही है। सही समय पर मैदान-ए-जंग में उतरेंगे। साफतौर पर संकेत दिया कि वे अयोध्या विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
Also Read: विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का रास्ता यूपी से होकर जाएगा: पंकज चौधरी
राजनीति में हलचल
कटियार ने राम जन्मभूमि को अपनी कर्मभूमि बताते हुए कहा कि स्वाभाविक है कि चुनावी शंखनाद भी यहीं से हो। उन्होंने दावा किया कि जनता उन्हें चुनाव मैदान में देखना चाहती है और 2027 में वे एक नहीं, बल्कि दो-दो बार चुनौती देने को तैयार हैं। उनके इस बयान के बाद अयोध्या की सियासत में चर्चाएं तेज हो गई हैं।















































