UP STF ने 50 हजार के इनामी लुटेरे उमर अहमद को ठाणे से किया गिरफ्तार, आजमगढ़ में हवाला कारोबारी से लाखों की नगदी लूटकर हुआ था फरार

यूपी एसटीएफ (UP STF) ने मुंबई के ठाणे इलाके से 50 हजार रुपए के इनामी लुटेरे उमर अहमद (Umar Ahmed) को गिरफ्तार किया है। हवाला के रुपये लूटने के मामले में आजमगढ़ (Azamgarh) जिले की फूलपुर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। प्रारंभिक पूछताछ में बदमाश के उत्तर प्रदेश, गुजराज के अलावा महाराष्ट्र में वारदात करने की बात सामने आई है। फिलहाल उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आजमगढ़ लाया जा रहा है, जहां से फूलपुर पुलिस उससे पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई करेगी। एसटीएफ उसे लेकर मुंबई से आजमगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है।


जानकारी के अनुसार, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी उमर अहमद निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां स्थित ननिहाल में मकान बना कर रहता था। वह हवाला कारोबारी से लाखों की नकदी लूट कर फरार हो गया था। फूलपुर कोतवाली में उसके खिलाफ 2019 में मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस ने उमर अहमद के ऊपर 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया था।


Also Read: गोरखपुर: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का ईनामी बदमाश परवेज, खान मुबारक गैंग का था शार्प शूटर


लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, लूट की घटना को उसने अपने साथी अवसाद के साथ अंजाम दिया था। पुलिस अवसाद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के साथ ही एसटीएफ गोरखपुर उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एसटीएफ गोरखपुर की टीम ने उसे रविवार को महाराष्ट्र प्रांत के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया।


Also Read: नूरपुर मामले का डरा देने वाला Video, दलित बरातियों को बेरहमी से पीटते दिखे कट्टरपंथी


सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद प्रारंभिक पूछताछ में उसने हवाला कारोबारी से लूट के अलावा भी कई और घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। फिलहाल, एसटीएफ उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आजमगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है। मामले में एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उमर नाम का अपराधी 50 हजार का इनामियां घोषित है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ लगी थी। रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )