मेरठ: यूपी STF को बड़ी कामयाबी, 1 लाख का इनामी मोहम्मद अकरम गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. एसटीएफ ने मेरठ से एक लाख के इनामी मोहम्मद अकरम को शुक्रवार रात मुजफ्फरनगर के खतौली इलाके से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक़ अकरम पिछले 1 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था. सटीएफ को इस बदमाश के कब्जे से असलाह और कारतूस बरामद हुए हैं. डेढ़ साल पहले वह मुजफ्फरनगर से पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था और झारखंड की राजधानी रांची में जाकर छिप गया था.

 

Also Read: लव जिहाद: मजहब छिपाकर की शादी फिर 3 महीने कैद करके जबरन कराया धर्म परिवर्तन और विदेश बेचे जाने की थी तैयारी

 

अकरम मुजफ्फरनगर नगर के खालापार मोहल्ले का रहने वाला है और शातिर बदमाश है. अकरम पर लूट, डकैती, हत्या आदि के 35 से ज्यादा मुकदमे चल रहे हैं. एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के खालापार निवासी अकरम मुकीम काला गैंग से जुड़ा हुआ है. जिसके खिलाफ सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और मेरठ में गंभीर धाराओं में केस दर्ज है.

 

Also Read: बलिया: छेड़खानी करना युवक को पड़ा भारी, लड़कियों ने युवक को चप्पलों से पीटा, Video वायरल

 

शुक्रवार देर रात एसटीएफ को सूचना मिली कि अकरम खतौली में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा है. जिसके बाद सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह ने टीम के साथ बताये गए स्थान पर छपा मारा और बदमाश अकरम को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि अकरम लिसाड़ीगेट में किसी रिश्तेदारी में आया हुआ था. एसटीएफ अकरम को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुट गयी है.

 

Also Read: हरदोई: सरकारी स्कूल के उर्दू शिक्षक ने ‘नमस्ते’ की जगह ‘सलाम वालेकुम’ बोलने का सुनाया फरमान, मचा बवाल

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )