हरदोई: सरकारी स्कूल के उर्दू शिक्षक ने ‘नमस्ते’ की जगह ‘सलाम वालेकुम’ बोलने का सुनाया फरमान, मचा बवाल

यूपी के हरदोई के एक सरकारी स्कूल में उर्दू शिक्षक की ओर से बच्चों को ‘नमस्ते’ की जगह ‘सलाम वालेकुम’ बोलने का फरमान सुनाने का मामला सामने आया है. उर्दू शिक्षक के इस तुगलकी फरमान अपर गुस्साए परिजनों ने का जमकर हंगामा काटा. परिजनों के इस विरोध प्रदर्शन में बजरंगदल के लोग भी शामिल हो गए और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाई की मांग करने लगे. परिजनों की मांग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है.

 

जानें पूरा मामला 

यह पूरा मामला हरदोई के सण्डीला कस्बे का है. जहां विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में उर्दू शिक्षक मोहम्मद इश्तियाक ने बच्चों ‘नमस्ते’ न करके ‘सलाम वालेकुम’ करने का दबाव बनाया. वहीं शिक्षक द्वारा सिखाये गए ‘सलाम वालेकुम’ को जब बच्चों ने अपने घर में भी किया तो परिजन हैरत में पड़ गए और विद्यालय के दूसरे बच्चों से पूछा तो पता चला कि यह सब  मोहम्मद इश्तियाक का सिखाया हुआ है.

 

आक्रोशित परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस विरोध प्रदर्शन में उन्हें बजरंग दल के लोगों का साथ भी मिला. मामला बढ़ता देख विद्यालय में हंगामा कर रहे परिजनों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को प्रभारी प्रिंसिपल अनीता ने किसी तरह समझा बुझाकर उर्दू शिक्षक से माफी मंगवाने के साथ ही आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर मामला शांत कराया.

 

Also Read: सीएम योगी के बहराइच दौरे पर जब एथलीट की तरह दौड़ पड़ा प्रशासन, जानें पूरा मामला

 

वहीं इस मामले पर बीएसए हेमंत राव का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. उर्दू शिक्षक को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है, साथ ही विभागीय कार्रवाई भी कराई जा रही है. जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

 

Also Read: बलिया: छेड़खानी करना युवक को पड़ा भारी, लड़कियों ने युवक को चप्पलों से पीटा, Video वायरल

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )