उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP Vidhan Parishad) में शुक्रवार को महाकुंभ-2025 (Mahakumbh 2025) के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। भाजपा के विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक (MLC Vijay Bahadur Pathak) ने नियम 59(5) के तहत यह प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।
महाकुंभ की ऐतिहासिक सफलता पर आभार व्यक्त
विजय बहादुर पाठक ने सदन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ-2025 का भव्य और सफल आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई।
Also Read: UP में 10 हजार राजनीतिक नियुक्तियां जल्द! पंचायत चुनाव से पहले नाराजगी दूर करने की BJP की बड़ी योजना
विधान परिषद में मोदी-योगी के नेतृत्व की सराहना
सदन ने महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया। पाठक ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का भव्य प्रदर्शन था, जिसे सरकार के प्रभावी प्रबंधन के कारण ऐतिहासिक सफलता मिली।
10 जनवरी से 26 फरवरी तक चला भव्य आयोजन
महाकुंभ-2025 का आयोजन 10 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में किया गया, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन को लेकर प्रशासन की व्यापक तैयारी की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Also Read: Mahakumbh 2025 का समापन, 66 करोड़ ने लगाई डुबकी, गंगा घाट पर योगी सरकार ने की पूजा-अर्चना
सरकार की कार्यप्रणाली की प्रशंसा
विधान परिषद में चर्चा के दौरान महाकुंभ के सुचारू संचालन, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली की सराहना की गई। सदस्यों ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा, जिसका श्रेय केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और प्रशासनिक तत्परता को जाता है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं