नमाज के बाद हिंसा पर एक्शन में योगी सरकार, अब तक 337 पत्थरबाज गिरफ्तार, 9 जिलों में दर्ज हुई हैं 13 एफआईआर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कानपुर हिंसा और इसके बाद विभिन्न जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा का संज्ञान लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सख्‍त आदेश दिया है. उन्‍होंने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई ऐसी हो जो असामाजिक तत्वों के लिए एक नजीर बने और माहौल बिगाड़ने के बारे में कोई सोच भी न सके. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह कार्रवाई जारी रखने का भी निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि पुलिस और प्रशासन 24 घंटे अलर्ट मोड में रहे. सीएम के आदेश का असर अब देखने को मिल रहा है. हिंसा मामले में अब तक 337 पत्थरबाज गिरफ्तार हो चुके हैं.

पूरे प्रदेश में अब तक 337 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. सबसे ज्यादा गिरफ़्तारी प्रयागरज में की गई है. यहां अब तक 92 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है. इसके अलावा सहारनपुर में 83, हाथरस में 52, अंबेडकरनगर में 41, मुरादाबाद में 40, फिरोजाबाद में 18, अलीगढ़ में 6 और जालौन में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को हुए बवाल में प्रदेश के 9 जिलों में कुल 13 एफआईआर दर्ज हुई है. बवाल के दौरान पुलिस-प्रशासन के कुल 13 कर्मचारी घायल हुए. बवाल के दौरान उपद्रवियों ने 5 वाहनों में आगजनी और 3 में तोड़फोड़ की. जिसके बाद से ही पुलिस फोटो और वीडियो से पहचान कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है.

Also Read: नमाज के बाद हिंसा पर एक्शन में योगी, अधिकारियों से बोले- करो ऐसी कार्रवाई जो नजीर बने

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )