UP को गारमेंट हब बनाने की तैयारी में CM योगी, आगरा और अलीगढ़ के नाम पर लगी मुहर

टेक्सटाइल क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) उत्‍तर प्रदेश को गारमेंट का हब बनाने की द‍िशा में प्रयास कर रहे हैं. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के समक्ष राज्य में वस्त्र उद्योग क्षेत्र में रोजगार सृजन हेतु उत्तर प्रदेश को गार्मेंटिंग हब (Garment Hub) बनाने जाने के संबंध में रोडमैप का प्रस्तुतीकरण किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में टेक्सटाइल क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं.


अपर मुख्य सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग श्री रमारमण ने प्रस्तुतीकरण करते हुए मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में प्रदेश में गार्मेन्टिंग की लगभग साढ़े चार हजार औद्योगिक इकाइयां हैं. इनमें से लगभग 3000 इकाइयां गौतमबुद्धनगर तथा शेष 1500 इकाइयां गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ तथा बरेली में स्थित हैं. इनसे लगभग ₹22,000 करोड़ का प्रतिवर्ष निर्यात होता है.


गारमेंट हब (अपैरल पार्क) के लिए आगरा और अलीगढ़ के नाम पर मुहर लग गयी है. प्रदेश के एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार ने जो रोड मैप तैयार किया है उसमें आगरा और अलीगढ़ को भी शामिल किया गया है. प्रदेश में कम से कम 5 अपैरल पार्कों की स्थापना होनी है. योजना के तहत गारमेंटिंग और अपैरल क्षेत्र में काम करने के लिए युवाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. 


हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों के लिए नई योजना भी लाई जाएगी. यह अपैरल पार्क यूपीईआईडीए द्वारा विकसित किए जाएंगे और यह एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थापित होंगे. फैसीबिलिटी स्टडी और डीपीआर तैयार करने के लिए जल्दी ही कंसल्टेंट ट्रांसेक्शन एडवाइजर की नियुक्ति होगी.


राज्यमंत्री ने बताया कि एनसीआर के बाहर अलीगढ़ आदि में डाईंग व प्रिंटिंग क्लस्टर की स्थापना की जा सकती है. इससे गारमेंट्स इकाइयों की कार्यदक्षता बढ़ेगी और खर्चों में भी कमी आएगी. इसके अलावा गांव में कैसे छोटे-छोटे उद्योगों का सृजन हो, इस पर भी मंथन चल रहा. इस दौरान कई उद्यमी भी मौजूद रहे.


Also Read: किसान बोले, योगी जी आपने कोरोना के संकट में भी कमाल कर दिया, प्रदेश ही नहीं देश को भी आप जैसे नेता की जरूरत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )