रामलला’ को दान और चढ़ावे में मिली रकम अब राम मंदिर ट्रस्ट की होगी, मिलेंगे 10 करोड़ रुपए

अयोध्या जमीनी विवाद पर फैसला आ जाने के बाद अब राम मंदिर (Ram Mandir) बनने की कवायद में भी तेजी आ गयी है. दरअसल, रामलला के ट्रस्ट में अभी तक जितनी सम्पत्ति है उसको अब नए ट्रस्ट को सौंप दिया जायेगा.इसी क्रम में रामलला को प्राप्त चढ़ावे व दान के रूप में करीब 10 करोड़ की नकदी भी ट्रस्ट के हिस्से जाएगी. ये रकम कमिश्नर अयोध्या के खाते में जमा है. इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार को भी रिपोर्ट भेज दी गयी है. बता दें कि ट्रस्ट में अपनी-अपनी जगह बनाने के लिए अब दावेदारी भी शुरू हो गयी है


नए ट्रस्ट को मिलेगी सभी जिम्मेदारियां

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में स्थित रामलला पर जितना भी चढ़ावा या दान आता है. सबका हिसाब कमिश्नर खाते से ही किया जाता है. अभी तक इस खाते में तकरीबन दस करोड़ रूपये आ चुके हैं. रामलला के नाम से भू-संपत्ति दर्ज नहीं है, भूमि नजूल के खाते में है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के मन्दिर निर्माण के लिए एक नया ट्रस्ट बनाने के आदेश दिए हैं. जिसकी देखरेख में सरकार भी शामिल रहेगी. ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए.


Also Read: ‘राम मंदिर के बाद अब अगला टारगेट जनसंख्या नियंत्रण कानून होना चाहिए’


इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में ये भी कहा है कि 2.77 एकड़ भूमि समेत भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए अधिगृहीत पूरी जमीन की देखरेख भी सरकार की ओर से बनने वाला ट्रस्ट करे. अभी तक जितनी भी संपत्ति रामलला के पुराने ट्रस्ट के पास थी सबको नए ट्रस्ट के हवाले कर दिया जायेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कई लोग ट्रस्ट में आने की दावेदारी कर रहे हैं.


Also Read : भव्य राम मंदिर के लिए तैयार हो रहा 6 फुट उंचा तथा 5 फुट चौंड़ा विशाल घंटा


इन्होने की है ट्रस्ट में शामिल होने की मांग

बता दें कि साधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने गोरक्षनाथ पीठ के पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ को ट्रस्ट में शामिल करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राम मंदिर आंदोलन में गोरक्षनाथ पीठ के महंत और सीएम योगी के गुरु ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ महाराज का बहुत बड़ा योगदान रहा है. महंत नरेन्द्र गिरी ने योगी आदित्यनाथ को सीएम होने के नाते नहीं बल्कि गोरक्षनाथ पीठ के पीठाधीश्वर की हैसियत से राम मंदिर के ट्रस्ट में शामिल किए जाने की मांग की है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )