उत्तर प्रदेश में भारी बरसात और बाढ़ से परेशान किसानों (Farmers) को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को बड़ी सहायता राशि जारी कर दी है. बाढ़ प्रभावित 44 जिलों (Flood affected districts) के करीब 5 लाख किसानों को 160 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की गई है.
बाढ़ और भारी बरसात के कारण फसलों का नुकसान झेल रहे किसानों के साथ योगी सरकार एक बार फिर पूरी मजबूती के साथ खड़ी हुई दिखाई दे रही है. सहायता राशि के जरिये सीएम योगी ने किसानों के नुकसान की भारपाई का बड़ा प्रयास किया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को हर हाल में किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करने के निर्देश भी दिए हैं. इस बीच बाढ़ प्रभावित जिलों में नुकसान के आकलन की प्रक्रिया और तेज कर दी गई है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अब तक 180 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया जा चुका है. जिसमें से 160 करोड़ रुपये की सहायता राशि किसानों को जारी कर दी गई है. चाल लाख से अधिक किसानों को राज्य आपदा मोचक निधि के जरिये सहायता राशि जारी की गई है.
गौरतलब है कि भारी बरसात और नदियों में उफान के कारण प्रदेश के कई जिलों में फसलों को नुकसान हुआ है. पूर्वांचल के जिले सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित रहे. किसानों की परेशानी को देखते हुए सीएम योगी ने खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया था. सीएम ने मंत्रियों और विधायकों को भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर किसानों की मदद के निर्देश दिए थे.
Also Read: आस्था को योगी का सम्मान, कासगंज स्थित पवित्र सूकर क्षेत्र सोरों अब तीर्थस्थल घोषित
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )