उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के युवा और होनहार आईएएस अफसरों में से एक प्रखर कुमार सिंह (IAS Prakhar Singh) अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। वह जल्द ही अपनी बैचमेट और आईएएस अधिकारी निधि चौहान (IAS Nidhi Chauhan) के साथ विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों अधिकारी बेहद सादगी से कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं।
जयपुर में कोर्ट मैरिज की तैयारी पूरी
प्रखर कुमार और निधि चौहान ने जयपुर के विवाह अधिकारी कार्यालय में आवेदन दे दिया है। नियमानुसार आपत्ति दर्ज कराने की अवधि के समाप्त होने के बाद, दोनों अधिकारी विवाह अधिकारी के समक्ष कोर्ट मैरिज करेंगे। संभावना है कि यह विवाह इसी महीने संपन्न होगा। इसके बाद एक छोटा पारिवारिक समारोह भी आयोजित किया जाएगा जिसमें दोनों परिवार शामिल होंगे।
Also Read- IAS अभिषेक प्रकाश मामले में विजिलेंस जांच तेज, खंगाली जा रही कॉल डिटेल्स
प्रखर कुमार सिंह का आईएएस बनने का सफर
प्रखर कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के निवासी हैं। उनका जन्म 22 अगस्त 1997 को हुआ था। उन्होंने आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। वर्ष 2021 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 29 प्राप्त की थी। वर्तमान में वे अलीगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह कानपुर नगर में जॉइंट मजिस्ट्रेट रह चुके हैं।प्रखर के पिता केदार सिंह सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर रहे हैं और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि उनकी मां शिक्षिका थीं।
निधि चौहान का आईएएस बनने का सफर
निधि चौहान राजस्थान की मूल निवासी हैं और वह भी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल वह मध्यप्रदेश के जबलपुर में डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) के पद पर तैनात हैं। उनकी सादगी और प्रशासनिक कुशलता की भी काफी सराहना होती है।
Also Read- निकान्त जैन की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश बढ़ सकती है मुसीबतें
सादगी भरा होगा यह बंधन
दोनों अधिकारी अपने विवाह को भव्यता की बजाय सादगी से मनाना चाहते हैं। कोई बड़ी रस्मों-रिवाज या शोरगुल नहीं होगा, बल्कि एक शांत और गरिमामयी कोर्ट मैरिज होगी। इसके बाद परिवारों की मौजूदगी में एक पारिवारिक समारोह आयोजित किया जाएगा।प्रखर कुमार सिंह और निधि चौहान की यह जोड़ी प्रशासनिक सेवा में कार्यरत युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन रही है। दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और अब निजी जीवन में भी एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं।