UP के बिजनौर की रहने वाली हैं UPSC 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा, जानिए उनका पूरा प्रोफाइल

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित सिविल सेवा (Civil Service) परीक्षा 2021 के अंतिम नतीजों की घोषणा होते ही एक नाम को सभी गूगल में तलाशने लगे. नाम है श्रुति शर्मा (Shruti Sharma). इतिहास की छात्रा श्रुति ने इस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है. वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी की है. वह पिछले दो साल से इसकी तैयारी कर रही थीं.

ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की
श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं. उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया में आवासीय कोचिंग एकेडमी में रहकर यूपीएससी/UPSC के तहत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी. श्रुति शर्मा मूलत: उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं. उन्होंने यूपीएससी से आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. वह इतिहास की छात्रा हैं. श्रुति शर्मा दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहीं थी. यूपी की रहने वाली इतिहास की छात्रा श्रुति शर्मा इस प्रतिष्ठित परीक्षा में पहले स्थान पर आई हैं. इस सूची में अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. यानी लड़कियों ने इस परीक्षा में बाजी मारी है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी.

इन चीजों की शौकीन हैं श्रुति शर्मा
टॉपर श्रुति शर्मा पढ़ाई के साथ-साथ कई अन्य शौक भी रखती है. श्रुति को नई-नई चीजों को सीखना बेहद पसंद है. साथ ही कला में उनके रुचि है, आर्ट और कल्चर के बारे में पढ़ना उन्हें बेहद पसंद है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद एक इंटरव्यू में श्रुति ने बताया कि उन्हें सिनेमा में काफी दिलचस्पी है. वो नई फिल्मों के बारे में जानने और देखना का शौक रखती हैं.

श्रुति हैं महिलाओं से हैं प्रभावित
टॉपर श्रुति शर्मा देश की प्रथम महिला आईपीएस किरण बेदी (Kiran Bedi, प्रथम महिला आईपीएस विजय लक्ष्मी पंडित (Vijay Lakshmi Pandit), प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल (Pratibha Devi Singh Patil) से प्रभावित हैं. उन्होंने इनकी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

UPSC टॉपर लिस्ट में लड़कियों का रहा बोलबाला

इस बार यूपीएससी टॉपर लिस्ट में लड़कियों का ही बोलबाला रहा. ऑल इंडिया रैंक के टॉप-3 में पर तीन लड़कियों ने ही बाजी मारी हैं. ऑल इंडिया में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है. उनका रोल नंबर 0803237 है. दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे स्थान पर रही हैं गामिनी सिंगला को मिली है. अगर आप यूपीएससी द्वारा जारी पूरी लिस्ट देखना चाहते हैं तो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. पूरा रिजल्ट upsc.gov.in पर उपलब्ध हैं.

Also Read: AK-47 गन वाले वीडियो से लेकर खालिस्तान का समर्थन करने तक…. जानें सिद्धू मूसेवाला से जुड़े ये 5 बड़े विवाद

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )