‘इसलिए ऑस्ट्रेलिया गए थे’, सुनकर सदन में भड़के अखिलेश, बोले- गोबर देखते हो तो गोबर ही..

उत्तर प्रदेश विधानसभा में गरमा-गरमी कम नहीं हो रही है. सदन में सोमवार को बजट पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) फिर भड़क गए. दरअसल, अखिलेश ने कहा, “आज प्राइमरी एजुकेशन में बच्चों की भारी कमी है, आप किन बच्चों को पढ़ा रहे हैं, जो गरीब से गरीब बच्चे हैं. आप सोचिए कि जो संपन्न लोग हैं वो कहां चले गए.” इसी दौरान एक सदस्य ने कहा कि जैसे आप ऑस्ट्रेलिया गए थे. इसके बाद कई सदस्यों ने कहा कि हां जैसे आप ऑस्ट्रेलिया गए थे. सदन में सदस्यों की ये बात सुनते ही अखिलेश भड़क गए. उन्होंने कहा, “आप गोबर देखते हो तो गोबर ही इम्प्लीमेंट करते हो”.

अखिलेश यादव ने कहा, “यह अच्छा है, हम जहां-जहां पढ़ आएं… वहां का कुछ-कुछ इम्प्लीमेंट कर रहे हैं… आप गोबर देखते हैं तो गोबर इम्प्लीमेंट करते हो… और इनको ज्यादा एनर्जी ड्रिंक की जरुरत हो तो मैं एनर्जी ड्रिंक भी बता दूं… वो अभी बनी नहीं है, लेकिन आप लोगों की ओर से कभी-कभी बताया जाता है.”

लैपटॉप नहीं दे सकते इसलिए बांट रहे टैबलेट

अखिलेश यादव ने कहा, “पिछली सरकार ने लैपटॉप दिए, आप लैपटॉप नहीं दे सकते इसीलिए टैबलेट बांट रहे हैं. बिजली उत्पादन-ट्रांसमिशन में जो काम होना था, वह कुछ नहीं हुआ, बजट में भी इसको लेकर कोई खास प्रावधान नहीं. एग्रीकल्चर सेक्टर में बाकी राज्यों की तुलना में कितना बजट दिया गया?”.

बजट बढ़ा तो बिजली क्यों महंगी होती जा रही ?

अखिलेश यादव ने सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि जब बजट बढ़ा है तो सरकार को विभागों में भी खर्च ज़्यादा करना चाहिए. बिजली भी लगातार महंगी होती जा रही है. बिजली विभाग आज फिर 70,000 करोड़ रुपए के घाटे में पहुंच गया है. कुलपतियों की नियुक्ति जात के आधार पर हो रही है। इन सब सवालों का जवाब सरकार को देना चाहिए.

Also Read: UP के बिजनौर की रहने वाली हैं UPSC 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा, जानिए उनका पूरा प्रोफाइल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )