जया बच्चन ने की मीडियाकर्मी के गिरने की दुआ तो उर्फी जावेद ने लगाई क्लास, बोलीं – सिर्फ उम्र देखकर सम्मान नहीं मिलता

अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, इस बार उन्होंने जया बच्चन के व्यवहार को लेकर सवाल उठाए हैं। दरअसल, हाल ही में जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे वो मीडियाकर्मियों से कहती नजर आ रही हैं कि दुआ करती हूं आप मुझसे ज्यादा जोर से गिरें। ऐसे में अब उर्फी ने इंस्टा पर पोस्ट करके इसका जवाब दिया है।

इस वीडियो से ट्रोल हुईं जया बच्चन

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन अपनी नातिन के साथ आगे की ओर बढ़ रही हैं। इस दौरान दोनों को कई पैपराजी ने घेर रखा है। तभी एक फोटोग्राफर अचानक ही लड़खड़ा जाता है, जिस पर जया बोलती हैं, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि तुम दोगुना तेजी से गिरो।’ जया का गुस्सा यहीं शांत नहीं होता। वह आगे एक पैपराजी से उनकी संस्थान का नाम पूछती हैं और जब उन्हें मीडिया हाउस का नाम पता चलता है तो वह बोलती हैं कि यह कौन सा अखबार है? हालांकि, इस मौके पर नव्या अपनी नानी को शांत करवाने की कोशिश करती दिखीं। इसी वाकिये पर ऊर्फी ने अपनी राय पेश की है

उर्फी ने कसे तंज

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर जया बच्चन के इस बर्ताव की निंदा की है। वह अपनी स्टोरी में लिखती हैं “क्या उन्होंने कहा तुम गिर जाओ? प्लीज हमें उनकी तरह नहीं बनना है। हम सबको एक दूसरे के लिए अच्छा सोचना है।”

उर्फी जया बच्चन पर तंज कसते हुए लिखती हैं कि “लोग आपकी उम्र या आपका स्टेटस देखकर आपकी इज्जत नहीं करेंगे, लोग आपकी इज्जत तब करेंगे जब आप उनकी इज्जत करोगे।”

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर और एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में उन्होंने एक नोट लिखा है जिसमें वह लिखती हैं कि वह किस तरह सार्वजनिक रूप से अपनी राय रखने से खुदको रोकती हैं लेकिन उनका मानना है कि जरूरत पड़ने पर बोलना बहुत महत्वपूर्ण है। वह आगे कहती हैं कि अपनी राय रखने का उन्हें भुगतान भी करना पड़ता है लेकिन फिर भी वह हमेशा अपनी आवाज उठाती रहेंगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )