बरेली: बुजुर्ग महिला की LED TV ठीक करवाएंगे थाना प्रभारी, SSP ने दिया आदेश

 

यूपी पुलिस अक्सर ही अपने कामों की वजह से सुर्खियों में रहती है। पुलिस विभाग के अफसर ये पूरी कोशिश करते हैं कि उनके ऑफिस में आए फरियादियों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो। बरेली के एसएसपी भी कुछ ऐसी ही बात के चलते सुर्खियों में आए हैं। दरअसल, जिले में बुजुर्ग महिला अपनी एलईडी टीवी ठीक कराने की गुहार लेकर हाजिर हुई। जिसके बाद एसएसपी ने फरीदपुर एसएचओ को एलईडी टीवी के दुकानदार से ठीक करवाने का निर्देश दिए। भले ही ये आपको सुनकर अजीब लगेगा, पर यही सच है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के परा मोहल्ला की रहने वाली बुजुर्ग महिला अंगूरी देवी ने 5 महीने पहले अपनी बेटी की शादी की थी। इस दौरान उसने फरीदपुर की एक दुकान से एलईडी टीवी खरीद कर दहेज में दी थी। जो कुछ दिन पहले खराब हो गई। जिसके बाद बुजुर्ग महिला एलईडी टीवी को लेकर दुकानदार के पास गई और गारंटी होने की बात कहकर उसे सही करने को कहा। इस पर दुकानदार भड़क गया।

बुजुर्ग महिला से दुकानदार ने टीवी ठीक करने से साफ मना कर दिया। इस दौरान दुकानदार ने बुजुर्ग महिला के साथ काफी अभद्र व्यवहार किया। जिसके बाद आज बुजुर्ग महिला एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया के पास अपनी गुहार लेकर पहुंची।

एसएसपी ने थाना प्रभारी को दिए निर्देश

जैसे ही एसएसपी को पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत ही फरीदपुर इंस्पेक्टर को फोन कर आरोपी दुकानदार से टीवी ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि गारंटी होने के बाद भी एलईडी टीवी ठीक करके ना देना गलत है। इसको लेकर दुकानदार पर कार्रवाई भी की जा सकती है। इसी के चलते थाना प्रभारी को आदेश दिए गए हैं।

Also read: UP: जब जाम के झाम में फंसे Mathura SSP, गाड़ी से उतरकर किया कुछ ऐसा कि हो रही सराहना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )