राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के आरोपी सिपाही के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को कई पुलिस थानों में पुलिसकर्मी काली पट्टी बांध कर विरोध जता रहे हैं। हालांकि, डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि यूपी पुलिस में किसी भी तरह की कोई विरोध की स्थिति नहीं है लेकिन जो तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, उससे जाहिर है कि विभाग में बगावत के सुर बुलंद हो रहे हैं।
बाजू पर काली पट्टी बांधकर जता रहे विरोध
लखनऊ के कई पुलिस थानों के पुलिसकर्मियों की सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें पुलिसकर्मी बाजू पर काली पट्टी बांधे हुए नजर आ रहे हैं। इनमें लखनऊ के गुडम्बा थाने के पुलिसकर्मियों की भी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें कई पुलिसकर्मियों ने अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताते साफ देखे जा सकते हैं।
Also Read : लखनऊ की घटना को लेकर पुलिस एसोसिएशन भी कूदी, संगठन के अध्यक्ष ने कहा- करेंगे आंदोलन
ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ तत्काल सख़्त अनुशासनात्मक और क़ानूनी कार्रवाई करने की ज़रूरत है @dgpup @Uppolice @HomeDepttUP @myogiadityanath @CMOfficeUP @ChiefSecyUP https://t.co/eeWjIkGFoj
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) October 5, 2018
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है जिसमें कई पुलिसकर्मी थाने में काली पट्टी बांधकर विरोध जताते देखे जा रहे हैं। ऐसे में साफ है कि पुलिसकर्मी आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा- होगा ऐतिहासिक आंदोलन
बता दें कि एपल के एरिया सेल्स मैनेजर (एएसएम) विवेक तिवारी की नृशंस हत्या करने वाले प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार के बचाव में अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन आगे आया था। पुलिस अधिकारियों पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर पांच अक्टूबर को काला दिवस मनाए जाने की घोषणा की है।
Also Read : यूपी में सिपाहियों ने खोला अफसरों के खिलाफ मोर्चा, एक सिपाही ने ऑडियो वायरल कर दी डीजीपी तक को चुनौती
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह यादव कहते हुए सुने जा सकते हैं कि कर्मचारी पांच तारीख को बाजू काली पट्टी बांधकर विरोध जताएं। वीडियो में ब्रजेन्द्र सिंह यादव कह रहे हैं कि 11 तारीख को हड़ताल की जाएगी, इसके बाद आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )