‘दोपहर 2 बजे तक खाली करा दो…’, दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी

शुक्रवार सुबह दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Highcourt) में एक ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई, जिससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। ईमेल में दावा किया गया कि हाईकोर्ट परिसर में तीन बम लगाए गए हैं, जो दोपहर 2 बजे तक फट सकते हैं। धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंच गया और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया। बम स्क्वॉड द्वारा पूरे क्षेत्र की गहन तलाशी ली जा रही है।

पाकिस्तान-तमिलनाडु से साजिश का दावा

मिली जानकारी के अनुसार, ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा था कि यह धमकी ‘पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान और तमिलनाडु की मिलीभगत’ के तहत दी गई है। मेल में विशेष रूप से जज रूम और कोर्ट परिसर में बम रखे होने की बात कही गई थी। साथ ही इसमें दावा किया गया कि यह हमला 1998 के पटना विस्फोटों की तर्ज पर किया जाएगा। ईमेल में एक व्यक्ति डॉ. शाह फैसल का नाम लेते हुए बताया गया कि उसने कोयंबटूर में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क साधा है।

Also Read- उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद पहली बार दिखे जगदीप धनखड़, राधाकृष्णन के शपथ समारोह में आए नजर

राजनीतिक साजिश और हमले की धमकी 

ईमेल में यह भी आरोप लगाए गए कि सेक्युलर पार्टियों की अंदरूनी राजनीति और सत्ता संघर्ष के चलते इस तरह की चरमपंथी गतिविधियां बढ़ रही हैं। इसमें डीएमके नेता एझिलान नागनाथन को पार्टी की कमान सौंपने का सुझाव दिया गया और दावा किया गया कि उदयनिधि स्टालिन के बेटे इन्बानिधि पर इस सप्ताह एसिड अटैक किया जाएगा। मेल में यह भी कहा गया कि खुफिया एजेंसियां इस हमले को ‘अंदरूनी मामला’ समझकर चूक जाएंगी।

जांच एजेंसियां अलर्ट पर, जांच जारी

इस धमकी भरे ईमेल के बाद दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और अन्य जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मेल में एक संदिग्ध मोबाइल नंबर भी शामिल किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बम की संभावनाओं की जांच कर रही हैं और यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि मेल भेजने वाले का उद्देश्य क्या था। शुरुआती जांच में यह मेल किसी बड़े साजिश का संकेत दे रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)