उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) वाराणसी (Varanasi) दौरे के दूसरे दिन रविवार को बाबा काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन करने पहुंचे। सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में विधिवत बाबा का दूध और जल से अभिषेक किया। वहीं, बाबा काल भैरव की आरती उतारी।
प्रदेश वासियों के मंगल की कामना की
मुख्यमंत्री सबसे पहले काल भैरव मंदिर पहुंचे, जहां चौखट को हाथ से छूकर प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर के अंदर प्रवेश करते हुए श्रद्धालुओं और पुजारियों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मंदिर के अंदर गर्भगृह में उन्होंने बाबा काल भैरव की मूर्ति के सामने घंटी बजाकर आरती उतारी और अर्चना की। इस दौरान बाबा को माला-फूल भी चढ़ाया। 5 मिनट के पूजन के बाद वो बाबा विश्वनाथ मंदिर की ओर निकल गए।
सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पर बाबा का विधिवत षोडशोपचार पूजन किया। बाबा की आरती भी उतारी। उनके साथ प्रदेश के स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल और बीजेपी के कई नेता मौजूद थे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों के मंगल की कामना की।
गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत श्री @myogiadityanath जी महाराज ने काशी में बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन किए। pic.twitter.com/JpUxfAPMlO
— Shri Gorakhnath Mandir (@GorakhnathMndr) May 12, 2024
मंदिर के गर्भगृह में हाथ जोड़े मुद्रा में योगी ने बाबा की पूजा में तल्लीन दिखाई दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने लगभग सभी दौरे में बाबा काल भैरव मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जरूर पहुंचते हैं।
गृहमंत्री और सीएम योगी ने देखा ड्रोन शो
कल वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो है, तो इस लिहाज से गृह मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 दिन पहले से ही काशी में डेरा जमा लिया है। शनिवार को अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दशाश्वमेध घाट की भव्य गंगा आरती और ड्रोन शो देखा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )