वाराणसी: कांग्रेस नेता अजय राय को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेट स्पीच पर नोटिस, पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जनपद में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अजय राय (Ajay Rai) को निर्वाचन कार्यालय ने हेट स्पीच (Hate Speech) के लिए नोटिस जारी किया है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर कोविड वैक्सीन के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है। अजय राय पर आदर्श आचार संहिता के दौरान गलत बयानबाजी कर नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत की गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने नोटिस के बाद अजय राय से जवाब मांगा है।

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक शशांक त्रिपाठी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से अजय राय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने 30 अप्रैल को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने कोविड वैक्सीन के खिलाफ बयानबाजी की, जबकि देश में इसके लगाने के बाद कोरोना पर काबू पाया जा सका।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, महान दल ने NDA को समर्थन देने का किया ऐलान

शशांक त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के प्रधानमंत्री एवं वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। बिना किसी साक्ष्य के प्रधानमंत्री को हत्यारा बताया गया था। जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। ऐसे में उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग से अजय राय द्वारा हेट स्पीच दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसका संज्ञान लेते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी वाराणसी उत्तरी ने अजय राय को नोटिस जारी किया है।

अजय राय ने कही थी ये बातें

बता दें कि 30 अप्रैल को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देशवासियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लगाकर कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविशील्ड लगवाकर देशवासियों के जान का सौदा किया है। सच में यही मोदी की गारंटी है? जबकि कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी ने ब्रिटिश कोर्ट में यह स्वीकार किया की उसकी वैक्सीन का साइड इफेक्ट है। जिससे हार्ट अटैक और ब्रेनस्ट्रोक जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी हो सकती है। एस्ट्रोजेनेका ने माना है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन से टीटीएस (थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम) जैसे गंभीर बीमारी हो सकती है। खून का थक्का जमना, ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक की संभावना है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)