कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, बोले- राहुल बाबा…देश कोई परचून की दुकान नहीं, इसे चलाने के लिए 56 इंच सीने वाला PM चाहिए

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को ललितपुर और बांदा में जनसभाओं को संबोधित किया। बांदा की जनसभा में अमित शाह ने कहा कि अगर मान लो इंडी वालों की सरकार बन भी गई तो क्या शरद पवार प्रधानमंत्री बन सकते हैं? ममता बहन बन सकती हैं क्या, लालू बन सकते हैं क्या, स्टालिन बन सकते हैं क्या? उन्होंने कहा कि पूछने पर कहते हैं बारी-बारी से हम प्रधानमंत्री बन जाएंगे। राहुल बाबा, ये परचून की दुकान नहीं है। ये इतना बड़ा देश है। देश चलाने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए, 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री चाहिए।

सीएम योगी ने गुंडों को कर दिया सीधा

गृहमंत्री ने कहा कि पूरे बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी के जमाने में बड़े-बड़े गुंडों का राज था। गैंग चलती थीं, अपहरण होते थे, फिरौती ली जाती थी। पूरे यूपी में दंगे होते थे। लेकिन जब साल 2017 में आप लोगों ने बीजेपी की सरकार बनाई और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने यहां के सभी गुंडों को सीधा कर दिया।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, महान दल ने NDA को समर्थन देने का किया ऐलान

पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे

वहीं, ललितपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का है, भारत का ही रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान को इज्जत दो क्योंकि उनके पास परमाणु बम है। पाकिस्तान से पीओके न मांगो। मैं कहना चाहता हूं कि ये मोदी सरकार है। हम परमाणु बम से नहीं डरते।

Also Read: UP: स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने ज्वाइन की कांग्रेस पार्टी, प्रियंका गांधी ने किया स्वागत

इंडी अलायंस का साफ हो गया सूपड़ा

अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चार चरण खत्म हो चुके हैं। इनमें पीएम मोदी 270 सीटें लेकर तीसरे शतक की ओर आगे बढ़ गए हैं। राहुल गांधी के इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है। अबये निश्चित हो गया कि मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनने जा रहे हैं। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह झांसी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा के लिए प्रचार करने के लिए आए थे। अनुराग शर्म का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन से हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)