वाराणसी: PM मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज Ganga Vilas को दिखाई हरी झंडी, टेंट सिटी का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास (Cruise MV Ganga Vilas) और वाराणसी में टेंट सिटी (Tent City) का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने बटन दबाकर अद्भुत और भव्य गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे लंबी नदी जल यात्रा गंगा विलास क्रूज का शुभारंभ हुआ है।

क्रूज टूरिज्म को दिया जा रहा बढ़ावा

इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल विश्व पर्यटन मानचित्र में और प्रमुखता से आने वाले हैं। काशी में गंगा पार बनी अद्भूत टेंट सिटी से वहां आने वाले और रहने का एक और बड़ा कारण देश-दुनिया के पर्यटकों-श्रद्धालुओं को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ये गंगा विलास क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, प.बंगाल, बांग्लादेश और असम की यात्रा के दौरान हर तरह की सुविधा मुहैया कराएगा।

ये क्रूज यात्रा एक साथ अनेक नए अनुभव लेकर आने वाली है। ये क्रूज़ जहां से भी गुजरेगा वहां पर विकास की नई लाइट तैयार करेगा। क्रूज़ टूरिज्म के लिए ऐसी ही व्यवस्थाएं हम देशभर की नदी जलमार्गों में तैयार कर रहे हैं। पीएम ने कहा क‍ि हमने अर्थ गंगा का अभ‍ियान चलाने के साथ गंगा को न‍िर्मल करने के ल‍िए सफाई पर फोकस क‍िया। गंगा व‍िलास क्रूज अर्थ गंगा के अभ‍ियान को नई ताकत देगा।

51 दिनों के सफर में 3200 किमी का सफर करेगा एमवी गंगा विलास

नदी में चलने वाले जहाज ‘एमवी गंगा विलास’ ने वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू की। यह 51 दिनों के अपने सफर में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा करेगा। इस दौरान यह भारत और बांग्लादेश में 27 नदी प्रणालियों को पार करते हुए बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा।

Also Read: GIS 2023: लखनऊ रोड शो में हुए 76 हजार करोड़ के MoU, उद्योगपति बोले- यूपी में आकर जाना गुड गवर्नेंस, पॉलसी और लॉ एंड ऑर्डर

इस क्रूज में सभी लक्जरी सुविधाओं से युक्त तीन डेक, 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं। इस क्रूज की पहली यात्रा पर स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक रवाना हुए हैं। इस यात्रा से पर्यटकों को भारत एवं बांग्लादेश की कला, संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिकता से अवगत होने का अवसर मिलने की संभावना है।

50 पर्यटन स्थलों से होकर गुजरेगा क्रूज

एमवी गंगा विलास क्रूज के सफर को भारत की खूबियां दर्शाने की मंशा के साथ तय किया गया है। इस लंबी यात्रा में यह क्रूज विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों से होकर गुजरेगा।

Also Read: GIS 2023: मुंबई व चेन्नई के बाद अब टीम योगी का दिल्ली में रोड शो, यूपी में निवेश को आमंत्रित करेगी सरकार

क्रूज को रवाना करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वसरमा और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )