जहां एक तरफ इस महामारी के दौर में लोग अपने रिश्तेदारों तक से दूर हुए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई जगह इंसानियत की मिसाल देखने को मिलती रहती है। मामला वाराणसी का है, जहां पुलिस की अपील पर महिलाओं ने इकट्ठा होकर एक महिला का प्रसव संपन्न कराया। पीड़ित महिला को डिलीवरी के बाद अस्पताल भर्ती कराया गया है। जिसके ठीक हो जाने के बाद उसके घर का पता पूछ कर पुलिस उनसे संपर्क करेगी।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना वाराणसी के थाना सिगरा क्षेत्र के कैंट माल गोदाम इलाके की है। दरअसल रोडवेज पुलिस चौकी इंचार्ज रिजवान बेग को जब सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना ये थी कि माल गोदाम इलाके के बाद एक महिला दर्द से काफी चिल्ला रही थी। पुलिस ने एम्बुलेंस को कॉल किया और उसके आने का प्रतीक्षा करने लगी लेकिन महिला की स्थिति बिगड़ रही थी।
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थानीय महिलाओं को आवाज देना शुरू किया। उनसे इस महिला मदद करने की अपील की और तब महिलाओं में इंसानियत का धर्म निभाते हुए महिला की सड़क पर ही डिलीवरी करवाई। इस दौरान महिलाओं ने आगे आकर पीड़ित महिला को साड़ियों से ढककर उसकी डिलीवरी करवाई, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
लोग कर रहे सराहना
स्थानीय लोगों की मानें तक महिला मजदूरी करती है। फिलहाल अभी जच्चा बच्चा को अस्पताल भेज दिया गया है। लोगों का कहना है कि इस मामले में पुलिस और स्थानीय महिलाओं दोनों का काम काबिले तारीफ है। क्योंकि अगर पुलिस समय पर न आती तो भी दिक्कत हो जाती और अगर महिलाएं भी नहीं आती तब भी प्रसव कराने में दिक्कत सामने आती।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )