वाराणसी: अगले हफ्ते से शुरू होगी कमिश्नरेट कोर्ट, बदल जायेगी पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिलने की प्रक्रिया

हाल ही में वाराणसी जिले में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हुआ है। जिसके चलते अब जिले भर के पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। दरअसल, वाराणसी में कमिश्नरेट की कोर्ट अगले सप्ताह से पुलिस लाइन में काम करने लगेगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं। साथ ही, कोर्ट में काम करने के लिए पुलिसकर्मियों को न्यायिक प्रक्रिया और कानून संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 


बदलेगी पुलिस कर्मियों को अवकाश मिलने की प्रक्रिया

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के तहत शहर के 18 थानों को दो जोन काशी और वरुणा में बांटा गया है। दोनों जोन में पांच सर्किल निर्धारित की गई है। इन पांच सर्किल के दायरे में 18 थाने आएंगे। वहीं अब वाराणसी में कमिश्नरेट की कोर्ट अगले सप्ताह से पुलिस लाइन में काम करने लगेगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं। कोर्ट में तैनाती के लिए पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। जल्द ही कमिश्नरेट की कोर्ट शुरू हो जाएगी।


इसके साथ ही नए सिस्टम के अनुसार जिले भर में दरोगा, इंस्पेक्टर और थानेदार का आकस्मिक अवकाश पुलिस उपायुक्त स्वीकृत करेंगे। इसकी सूचना वह अपर पुलिस आयुक्त को देंगे। वहीं, मुख्य आरक्षी / आरक्षी का तीन दिन तक का आकस्मिक अवकाश थाना प्रभारी स्वीकृत करेंगे। तीन दिन से अधिक की छुट्टी सहायक पुलिस आयुक्त देंगे।


इतने भागों में बंटा विभाग

बता दें कि पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि काशी और वरुणा जोन के प्रमुख दो डीसीपी रहेंगे। उनके नीचे दो एडिशनल डीसीपी तैनात रहेंगे। काशी जोन में कैंट और चेतगंज सर्किल के प्रभारी दो सहायक पुलिस आयुक्त रहेंगे। कैंट सर्किल में कैंट, शिवपुर, सारनाथ और लालपुर पांडेयपुर थाना रहेगा। चेतगंज सर्किल में चेतगंज, जैतपुरा और सिगरा थाना रहेगा। वरुणा जोन में भेलूपुर, कोतवाली और दशाश्वमेध सर्किल के प्रभारी तीन सहायक पुलिस आयुक्त रहेंगे। भेलूपुर सर्किल में लंका, भेलूपुर और मंडुवाडीह थाने रहेंगे। कोतवाली सर्किल में कोतवाली, रामनगर और आदमपुर थाने रहेंगे। दशाश्वमेध सर्किल में दशाश्वमेध, चौक और लक्सा थाने रहेंगे। उधर, कमिश्नरेट में तैनात किए गए दो अपर पुलिस आयुक्त और दो डीसीपी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।


Also read: UP का एक ऐसा थाना जहां तिलक लगाकर किया जाता फरियादियों का स्वागत, विदाई पर मिलता है गंगाजल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )