तीन महीने पहले वाराणसी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली की शुरुआत की गई थी। अभी तक कमिश्नरेट मुख्यालय अलग से नहीं हैं। पर, अब पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने इसके लिए शासन से प्रस्ताव भेजा है। जिसके अंतर्गत ये कहा गया है कि पुलिस लाइन के सामने पुलिस मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कशाप में साढ़े तीन हजार स्क्वायर मीटर जमीन पर बनेगा। मुख्यालय चार मंजिला होगा। इसके साथ भवन की डिजाइन तैयार कराने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
शुरू होगा मुख्यालय का काम
जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नरेट लागू हुए तीन माह हो चुके हैं। इस प्रणाली के लागू होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण नए कार्यालय व अधिकारियों के आवास के संबंध में कोई खास काम नहीं हो पाया था। इसी के चलते अब मुख्यालय और आवास का काम तेजी से शुरू हो रहा है। पुलिस कमिश्नरेट का नया मुख्यालय पुलिस लाइन के सामने पुलिस मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कशाप में साढ़े तीन हजार स्क्वायर मीटर जमीन पर बनेगा। मुख्यालय के लिए पुलिस कमिश्नर ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इसकी डिजाइन भी शुरू कर दी गई है।
यहां बनेगा आवास
इसके साथ ही वाराणसी पुलिस कमिश्नर के अलावा अन्य आइपीएस व पीपीएस अधिकारियों के लिए सरकारी आवास फिलहाल नहीं है। इस देखते हुए पुलिस लाइन के समीप प्रतिसार निरीक्षक प्रथम व ट्रैफिक इंस्पेक्टर के सरकारी आवास की जगह अपार्टमेंट बनवाने का निर्णय लिया गया है। इसके मद्देनजर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय व कानून व्यवस्था अखिलेश कुमार के साथ पुलिस कमिश्नर ने सरकारी आवास की जमीन का निरीक्षण किया।
Also read: बिकरू कांड में सिपाही ने दिया था बलिदान, अब शहीद का सपना पूरा करने के लिए भाई ने पहनी वर्दी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )