बॉलीवुड: इंडस्ट्री के वर्सटाइल एक्टर वरुण धवन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अकसर इनकी वीडियो सोशल मीडिया सुर्ख़ियों में बनी रहती है, वरुण ने इन दिनों भी एक वीडियो शेयर की है जो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में हॉलीवुड फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी’ के सुपरस्टार एक्टर क्रिस प्रैट को जुड़वा फिल्म के गाने ‘टन टना टन’ पर डांस कराते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के गाने और डांस का क्रेज हर जगह मौजूद है लोगों में यह क्रेज खास तौर पर देखने को मिलता रहता है. वहीँ वरुण से पहले भी दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी सहित कई दूसरे स्टार्स के भी डांस वीडियो सामने आ चुके हैं, जब उन्होंने बॉलीवुड गाने पर हॉलीवुड स्टार्स को नचाया है.
वायरल हो रही इस वीडियो को वरुण धवन पिछले दिन ( गुरुवार ) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरुण धवन क्रिस प्रैट से उनकी फिल्म ‘द टुमॉरो वॉर’ और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वरुण क्रिस को कहते हैं,’मैं आपको एक बॉलीवुड गाने का डांस मूव करके दिखाउंगा, आपको भी उसी को फॉलो करते हुए डांस करना है. इस गाने का नाम है ‘टन टना टन’. इसके बाद वरुण ‘जुड़वा’ फिल्म के गाने पर डांस स्टेप करने लगते हैं. वरुण को देखकर क्रिस भी उनके स्टेप को फॉलो करते हैं और डांस करते हैं. जिसके बाद वरुण कहते हैं,’वाह आपने बिल्कुल सही किया.’
वरुण धवन ने क्रिस से उनके ससुर अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के साथ काम के अनुभव को लेकर भी काफी बातचीत की. वरुण ने पूछा अर्नोल्ड की बेटी कैथरीन श्वार्ज़नेगर आपकी पत्नी हैं. क्रिस ने कहा कि अर्नोल्ड काफी बड़े स्टार हैं. उनके ऐक्शन फिल्म देखकर बचपन गुजर गया. क्रिस ने वरुण से कहा,’जब अगली बार वह ‘दुनिया को बचाने’ पर आधारित कोई भी फिल्म बनाएंगे अपनी टीम में वह उन्हें जरूर लेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब भी उन्हें इंडिया आने का मौका मिलेगा वह जरूर आएंगे.
यही नहीं वरुण धवन ने वीडियो कॉल पर ही क्रिस का बर्थडे केक भी काटा साथ ही उन्होंने कंप्यूटर स्क्रीन के जरिए क्रिस को मोमबत्ती फूंकने के लिए कहा, क्रिस ने भी वैसा ही किया। वीडियो के आखिरी में क्रिस ने वरुण को थैंक्यू भी बोला. आपको बता दें ‘द टुमॉरो वॉर’ 2 जुलाई को ‘अमेजॉन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज हो चुका है. इसे भारत में इंग्लिश के साथ- साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है.
Also Read: VIDEO: बिकनी टॉप और शॉर्ट्स में नोरा ने किए बेहद सेक्सी मूव्स, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )