Vice President Election 2025: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) के अचानक इस्तीफे के बाद आज देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह चुनाव दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों द्वारा गुप्त मतदान प्रणाली के तहत किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सांसद अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan)और विपक्ष समर्थित बी. सुदर्शन रेड्डी (B. Sudarshan Reddy) के बीच है।
संख्याबल में NDA मजबूत, विपक्ष की नजर क्रॉस वोटिंग पर
भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के पास संसद में स्पष्ट बहुमत है, जिसके चलते राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि, इंडिया ब्लॉक ने चुनाव को रोचक बनाने की पूरी कोशिश की है। विपक्षी खेमे को उम्मीद है कि कुछ सांसद ‘क्रॉस वोटिंग’ कर सकते हैं, जिससे समीकरण बदल सकते हैं। इस रणनीति के तहत विपक्षी दल NDA को कड़ी टक्कर देने की कोशिश में जुटे हैं।
Also Read- ‘पहले सांसद, फिर राज्यपाल और अब उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार…’, कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
‘मैं लोगों की अंतरात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं: बी. सुदर्शन रेड्डी
इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है। हम जीतने जा रहे हैं। मैं केवल लोगों की अंतरात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी। मुझे नहीं पता कि क्रॉस-वोटिंग क्या होती है।
पीएम मोदी ने किया मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर संसद में सुरक्षा और शांति का माहौल बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी समय पर पहुंचकर मतदान किया। अन्य सांसद भी निर्धारित समय के अनुसार मतदान में भाग ले रहे हैं। चुनाव परिणामों की घोषणा देर शाम तक होने की उम्मीद है, जिससे यह तय हो जाएगा कि देश को अगला उपराष्ट्रपति कौन मिलेगा।