प्रयागराज: वर्दी में मसाज कराना दारोगा को पड़ा महंगा, Video वायरल होने पर SSP ने की बड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया के इस दौर में पुलिस विभाग के बारे में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता है। जिस वजह से कई बार अफसर भी अपने अधीनस्थों पर कार्रवाई करते हैं। मामला प्रयागराज जिले का है, जहां तैनात एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दारोगा साहब एक महिला से मसाज कराते नजर आ रहे हैं। जैसे ही वीडियो का संज्ञान जिले के अफसरों ने लिया, उन्होंने तत्काल प्रभाव से दारोगा को सस्पेंड कर दिया।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो प्रयागराज जिले के सिविल लाइंस इलाके के एक स्पा का है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दारोगा वर्दी में ही है। वर्दी में मसाज कराते दारोगा का वीडियो ट्वीट कर सीएम योगी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से भी शिकायत की गई थी। वीडियो वायरल होते ही महकमे में हड़कंप मच गया।

एसएसपी ने किया सस्पेंड

जैसे ही वीडियो अफसरों के संज्ञान में आया तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने इसकी जांच कराई। एसएसपी की ओर से कराई गई जांच में मामला सही पाए जाने के बाद आरोपी दारोगा राकेश चंद्र पाण्डेय पर कार्रवाई की है। एसपी सिटी की ओर से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने आरोपी दारोगा राकेश चंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया है।

Also read: UP में उपद्रवियों की अब खैर नहीं, यूपी पुलिस खरीदेगी दंगा विरोधी ड्रोन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )