सीतापुर PTC में तैनात ASP बेनामी संपत्ति मामले में निलंबित, घूस लेते गिरफ्तार हो चुका है IRS अधिकारी भाई

उत्तर प्रदेश के सीतापुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (Sitapur PTC) में तैनात एएसपी संजय कुमार यादव (ASP Sanjay Kumar Yadav) को बेनाम संपत्ति मामले में निलंबित (Suspend) कर दिया गया है। एडीजी प्रशासन पीसी मीना ने शुक्रवार को एडीजी पीटीसी सीतापुर को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी।

दरअसल, सीतापुर पीटीसी में तैनाती से पहले संजय कुमार यादव 2021 में बलिया में पोस्टेड थे। उस दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 18 जुलाई 2021 को उनके आईआरएस अधिकारी भाई डॉ. शशांक यादव को रिश्वत लेते पकड़ा था। जिस स्कार्पियों में मिठाई के डिब्बों में 16 लाख रुपए बरामद हुए थे, वह कार संजय कुमार यादव की थी

Also Read: अब UP Police के हर पुलिसकर्मी को मिलेगा ‘अपना घर’, योगी सरकार कर रही प्लानिंग

इस गाड़ी के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा भी पाया गया। संजय कुमार यादव के उनके भाई शशांक गाजीपुर में अफीम फैक्ट्री में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। उनके पास नीमच (मध्य प्रदेश) फैक्ट्री का भी अतिरिक्त प्रभार था। उन पर रिश्वत लेने का आरोप लगने के बाद एसीबी ने यह कार्रवाई की थी।

Also read: UP में उपद्रवियों की अब खैर नहीं, यूपी पुलिस खरीदेगी दंगा विरोधी ड्रोन

संजय यादव निलंबन के दौरान डीजीपी मुख्यालय से अटैच रहेंगे। लिस सूत्रों के मुताबिक डा. शशांक यादव के साथ ही नीमच फैक्ट्री के कर्मचारी अजीत सिंह और दीपक यादव की मदद से यह लोग अफीम की खेती करने वालों से वसूली करते थे। यह लोग रिश्वत के बदले अफीम की गुणवत्ता अच्छी बताकर पट्टा देते थे। जो रिश्वत नहीं देते थे उनका पट्टा कैंसिल करा देते थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )