पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के विधायक ओमप्रकाश सिंह (SP MLA OM Prakash Singh) ने महाकुंभ (Mahakumbh) की तैयारियों को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुंभ में काम दिखाकर पैसा लूटा जा रहा है और सरकार व्यवस्थाओं को सुधारने में विफल रही है।
महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर बयान
ओमप्रकाश सिंह ने कुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ऐसी कोई बात नहीं है। अगर मुसलमान चाहेगा तो मैं उसे गंगा स्नान के लिए लेकर जाऊंगा। गंगा सबकी मां हैं और सभी के लिए समान हैं।’
महाकुंभ की तैयारियों पर निशाना
सपा विधायक ने कहा, ‘इतनी ठंड में कुंभ स्नान करने से आदमी मर जाएगा क्योंकि पानी खराब है और व्यवस्थाएं भी बदतर हैं। कुंभ के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है और सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि यह सरकार लोकतांत्रिक नहीं है बल्कि जुल्म करने का काम कर रही है। सिंह ने दावा किया, ‘यह पहली बार है जब जिला योजना का कोई स्पष्ट परिव्यय तय नहीं है। सरकार ईर्ष्या, नफरत और द्वेष फैलाकर शासन कर रही है।’
ये घर उजाड़ने वाली सरकार
संभल में सर्वे और खुदाई पर बोलते हुए ओपी सिंह ने कहा, ‘यह सरकार खोदने-खुदवाने वाली है। ये लोग घर बसाने वाले नहीं, बल्कि घर उजाड़ने वाले हैं।’ अपने बयान को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि गंगा मां सबकी हैं, और कुंभ किसी एक धर्म का नहीं बल्कि सभी का है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )















































