जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान त्योहारों के मद्देनजर मुस्तैदी से तैनात हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला आगरा जिले का है, जहां दसवीं मोहर्रम के जुलूस के लिए धार्मिक झंडे लगा रहे कुछ लोगों को दरोगा ने अपशब्द कहे। लोग नाराज हुए, तो डिवीजन चौकी इंचार्ज ने लोगों को धमकाकर दारोगा को सुरक्षित निकाल लिया। इस मामले का वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, आगरा जिले में शाहगंज की डिवीजन चौकी इलाके में समुदाय विशेष के लोग जुलूस को लेकर जगह-जगह धार्मिक झंडे लगा रहे थे। नेता निसार ने थाना पुलिस और हर दुकानदार से झंडे लगाने की अनुमति ली थी। हर हिन्दू धर्म के त्योहारों पर भी वो इसी तरह झंडे लगवाते हैं। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में सादे कपड़े में एक शख्स पर लोग भड़के हुए हैं।
#Agra-माहौल खराब करने का काम@agrapolice
थाना शाहगंज,बताया कारखास दरोगा-बड़ा कारनामा,वीडियो वायरल
नशे में मुहर्रम की पूर्व रात्रि मुस्लिमों को झंडे लगाने पर अभद्रता-आरोप
अमित यादव नामक दरोगा पर आरोप@Rajeevkrishna69 @Uppolice @dgpup @PrabhuNs_ @aco_up @InfoDeptUP @igrangeagra pic.twitter.com/1pkyhK0hza
— Khabar Bharti (@KhabarBharti24) August 17, 2022
दारोगा ने किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल
सादे कपड़ों में दिखने वाला युवक दारोगा अमित यादव है। कुछ देर में वहां डिवीजन चौकी इंचार्ज अमन गंगवार पहुंचते हैं। सादे कपड़े में दारोगा लोगों को डांटते हैं। न सिर्फ डांटना दारोगा ने लोगों से अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल किया। जिससे लोग भड़कने लगे। फिर कुछ लोग हालत संभालने के लिए चौकी इंचार्ज अमन, अमित को बाइक पर बैठाकर वहां से चले जाते हैं। ये वीडियो लोगों ने ही बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )