अंबेडकरनगर: ड्यूटी के दौरान PRV में सिपाहियों के सोना पड़ा महंगा, SP ने किया सस्पेंड, चालक होमगार्ड पर भी होगी कार्रवाई

जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा में दिन रात जुटे रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को भी मजाक की तरह लेते हैं। मामला अंबेडकरनगर जिले का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी नाइट ड्यूटी के दौरान सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो संज्ञान में आने के बाद जिले के एसपी ने पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। वहीं सभी के खिलाफ जांच बैठा दी है।

वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, अम्बेडकरनगर के आलापुर थाना इलाके में तैनात पीआरवी 1679 पर तैनात दो सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया। दरअसल, यूपी-112 पर तैनात आरक्षी संदीप यादव और लोकेश यादव की ड्यूटी के दौरान गाड़ी में सोते हुए वीडियो सामने आया।

एसपी ने जारी किए आदेश

SP अजीत कुमार सिन्हा द्वारा वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए ड्यूटी पर  को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच बैठा दी गई है। इसके साथ ही एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पीआरवी 1679 के चालक होमगार्ड गुलाम अहमद के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है।

Also Read: बरेली के इंस्पेक्टर पर BJP सांसद ने लगाए गंभीर आरोप, ADG स्थापना को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )