जहां एक तरफ लॉकडाउन में लोग काफी परेशान हुए तो वहीं दूसरी तरफ इस दौरान प्रकृति अपने नए अंदाज में सामने अाई। ऐसे में जगह जानवर सड़कों पर दिखे। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे सांप का जोड़ा मेटिंग डांस कर रहा है। इस वीडियो में लोगों ने काफी रिएक्शन भी दिए।
वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक, दीपल त्रिवेदी ने यह वीडियो शेयर की हैं। शेयर की गई इस वीडियो में दो सांप मेटिंग डांस कर रहे हैं। वो दोनों अपनी ही मस्ती में लीन हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘देखें इन दो कोबरा सांपों को… जिन्हें मेरी दोस्त देविना पंड्या के घर के गार्डन में देखा गया। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 48000 व्यूज आ चुके थे।
Also Read: इन आसान तरीकों से बदले अपना IRCTC रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ये रहे स्टेप्स
लोगों ने दिए ये रिएक्शन
किसी ने ये ट्वीट किया कि, ये रैट स्नेक हैं ना कि कोबरा… ये है मेटिंग डांस या डांस मुकाबला। सुंदर प्रकृति…’ कुछ लोगों ने कहा कि ये सांपों का पर्सनल मैटर है। इंसानों को महज वीडियो शूट करने के लिए उनके इतना पास नहीं जाना चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )