बुलंदशहर: नाबालिग बच्चों से दारोगा ने नहर से निकलवाई डेडबॉडी, Video वायरल होने पर SSP ने की कार्रवाई

बुलंदशहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे दारोगा सिपाही खड़े हैं और बच्चे नहर से लाश निकाल रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे सब इंस्पेक्टर और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं घटना की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के वलीपुरा नगर में बुधवार सुबह कुछ बच्चे नहा रहे थे। इसी दौरान नहर किनारे खेल रहे बच्चों ने एक झाल में अज्ञात व्यक्ति का शव अटका हुआ देखा। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर देहात कोतवाली में तैनात दरोगा राम नरेश अपने साथ एक सिपाही महावीर को लेकर मौके पर पहुंचे। दोनों पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना किया। इसके बाद वहां मौजूद बच्चों से शव को बाहर निकलवाया। पता चला कि दारोगा ने डेडबॉडी निकलवाने का 170 रुपये में ठेका दिया था।


https://www.facebook.com/2269583856413275/posts/3177600068944978/

Also Read: देवरिया: शिकायत लेकर थाने आई युवती को देख हस्तमैथुन करने लगा इंस्पेक्टर, वीडियो देख SP के उड़े होश


एसएसपी ने की सख्त कार्रवाई

मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने बताया कि इस पर तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर राम नरेश और कांस्टेबल महावीर जो मौके पर मौजूद हैं, इनको लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। वो ये जांच करेंगे कि इस तरह का संवेदनहीन कार्य क्यों इनके द्वारा कराया गया?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )