आज दुनिया भर में भारतीय अपने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। 76वें स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर हर कोई अपने अपने अंदाज में देशवासियों को बधाई दे रहा है। इसी क्रम में आज ही के दिन तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ (Liger Movie) का नया पोस्टर रिलीज हुआ है जो बहुत ही खास है। इस पोस्टर में विजय शर्टलेस होकर तिरंगा थामे दिखाई दे रहे हैं। लोगों को विजय का ये लुक काफी पसंद आ रहा है।
धर्मा प्रोडक्शन ने शेयर किया पोस्टर
जानकारी के मुताबिक, लाइगर’ की प्रोड्यूसर चार्मी कौर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक नया पोस्टर रिवील किया है जिसमें विजय देवरकोंडा मस्कुलर बॉडी के साथ शर्टलैस लुक में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में वे एक एथलीट की तरह तिरंगा ओढ़े देखे जा सकते हैं, चूंकि फिल्म में वे एक बॉक्सर की भूमिका में दिखते हैं। पोस्टर को धर्मा प्रोडक्शन ने भी शेयर किया है।
आप देख सकते हैं इस नए पोस्टर को रिलीज करते हुए चार्मी ने लिखा, ‘याद रखो, हम सभी भारतीय हैं और हम फाइटर्स या कहें सेनानी भी हैं…सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। #LIGER वर्ल्डवाइड रिलीज़ के 10 दिन और।।’
Remember, We are Indians & We are Fighters💪
We wish everyone a Happy 75th INDEPENDENCE DAY🇮🇳
10 DAYS to go for #LIGER WORLDWIDE RELEASE 🙌@TheDeverakonda @ananyapandayy #PuriJagannadh @karanjohar @apoorvamehta18 @DharmaMovies @PuriConnects @sonymusicindia #LigerOnAug25th pic.twitter.com/ctVAFIQezS
— Charmme Kaur (@Charmmeofficial) August 15, 2022
25 अगस्त जो होगी रिलीज
आपको बता दें कि ‘लाइगर’ के जरिए विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यु कर रहे हैं और यह एक पैन इंडिया फिल्म है जो 25 अगस्त 2022 को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस हैं जो पहली बार साउथ के हीरो के साथ काम कर रही हैं। आपको बता दें कि इसमें अमेरिका के पूर्व प्रोफेशनल बॉक्सर माइक टायसन (Mike Tyson) भी अहम रोल निभाएंगे। ‘लाइगर’ ने सेंसर बोर्ड की फॉर्मेलिटी को पूरा कर लिया है और इस को UA सर्टिफिकेट दिया गया है।
Also read: Independence Day 2022: PM मोदी ने 9वीं बार लाल किले की प्राचीर से फहराया तिरंगा, कहीं ये बड़ी बातें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )