बिग बॉस के शो से भले ही विकास गुप्ता को निकाला जा चुका हो, लेकिन जाने से पहले विकास का एक ऐसा रूप देखने को मिला जिसको देख दर्शक भी इमोशनल हो गए। दरअसल, अर्शी खान से हुई लड़ाई के बाद विकास इमोशनली ब्रेक डाउन हो गए। अपनी जिंदगी की कई बातें उन्होंने कैमरे के सामने रख दी। इन बातों में ये भी शामिल था कि विकास के साथ बाहर उनका कोई अपना नहीं है और कोई उन्हें सपोर्ट नहीं करता।
रोते हुए विकास ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, अर्शी को पूल में धक्का देने के बाद विकास काफी इमोशनल हो गए। इमोशनल होकर वो कई बातें एक साथ ही कहने लगे। कुछ देर के बाद तो विकास गुप्ता अपने ऊपर कंट्रोल ही नहीं कर पाए। रोते-रोते हुए उन्होंने कहा कि 12वीं के बाद वो अपनी पढ़ाई नहीं पूरी कर पाए और 17 साल की उम्र से ही काम कर रहे हैं।
साथ ही विकास गुप्ता ने ये भी कहा कि आज वो जिस भी मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है और आज भी लोग उन्हें नीचा दिखाने से बाज नहीं आते हैं और उन्हें बुरा बना ही देते हैं। विकास गुप्ता यही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘और क्या करूं मैं जो मैं अच्छा बनूं, अच्छा लगूं। मैं थक चुका हूं ऐसी जिंदगी से। मैं अकेला हूं। मेरा कोई भी नहीं है। मैं यहां नहीं रहूंगा।
घर से हुए बेघर
अर्शी के ताने सुन रहे विकास गुप्ता के सब्र का बांध भी टूट जाता है। वह अर्शी से कहते हैं कि अब उन्होंने सीमा लांघ दी है। वह कहते हैं कि, ‘ तुझसे ज्यादा गंदी औरत कोई नहीं है। जिस लेवल पर गिरना है, गिरो अर्शी खान। इस घर में मैं तेरा जीना हराम कर दूंगा। इसके बाद अर्शी, विकास गुप्ता के कपड़े खींचने लगती है। विकास, अर्शी से पीछा छुड़ाने की काफी कोशिश करते हैं लेकिन वह नहीं मानती हैं। इसके बाद विकास भी गुस्से में आकर अर्शी को अचानक से स्वीमिंग पूल में धक्का दे देते हैं। जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें घर से बेघर कर दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )