भारतीय रेसलिंग की शान बन चुकी विनेश फोगाट ने अपने मंगेतर सोमवीर राठी के साथ शादी कर ली है. शादी में राजनीतिक पार्टियों के नेता समेत पहलवान साक्षी मलिक, पुरुष पहलवान सुशील कुमार, भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा, सांसद दुष्यंत चौटाला सहित अनेक चर्चित लोग शामिल हुए. रिंग में अपने ओपेनेट को धूल चाटने वाली विनेश फोगाट ने अपनी शादी में कुछ ऐसा किया जो समाज के लिए मिशाल है.
Also Read: Breakup के बाद भावुक हुईं नेहा कक्कड़, बोलीं- मैंने तो उसे अपना सब कुछ दे दिया…
भारतीय रीति रिवाज में सात फेरों के साथ- साथ विनेश पोगाट ने आठवें फेरे में विनेश और सोमवीर ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व बेटी खिलाने’ की शपथ ली. इसी के साथ हम आपको बताते चले की विनेश ऐसे परिवार से आती हैं जो पहले ही दुनिया के सामने मिसाल पेश कर चुकी है. विनेश के चाचा महावीर फोगाट की चार बेटियां थी जिन्हें उन्होंने सभी के खिलाफ जाकर पहलवान बनाया. उनके जीवन पर बॉलीवुड मे दंगल फिल्म भी बन चुकी है और विनेश की भी शुरुआती ट्रेनिंग महावीर सिंह ने ही दी थी.
Also Read: OMG: शाहिद की ‘हैदर’ में कैमियो कर चुका साकिब बना आतंकी, सेना ने उतारा मौत के घाट
गौरतलब है की इंडोनेशिया में हुए एशियन गेम्स के दौरान 2 अगस्त को इंस्टाग्राम पर सोमवीर राठी के साथ खुद का फोटो शेयर कर के उनके साथ अपने रिश्ते को कबूला था. खबरों के अनुसार विनेश और सोमवीर 7 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. शादी के तीन दिन बाद ही विनेश लीग मुकाबले की ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु चली जाएंगी.
Also Read: समंदर की सर्द हवाओं को भी मात देती है पूनम के हुस्न की गर्मी, देखें वायरल Video
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )