योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी और उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मंत्री और उनकी पत्नी पर साल 2012 चुनावों के दौरान मोरल कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने का आरोप है. नंद गोपाल नंदी योगी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री हैं. नंद गोपाल की पत्नी अभिलाषा गुप्ता इलाहाबाद की महापौर हैं.
Also Read: क़ानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, 23 जिलों में खुलेंगे नए थाने
इलाहाबाद दक्षिण से विधायक और प्रदेश सरकार में स्टाम्प, न्यायालय शुल्क और नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी इससे पहले बहुजन समाजवादी पार्टी में थे और 2007 में चुनाव जीतकर विधायक बने थे. 2012 के विधानसभा चुनाव में वह एसपी उम्मीदवार से हार गए थे. 2017 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर वह मौजूदा सरकार में मंत्री बने.
Also Read: ओम प्रकाश राजभर बोले- हमारी सरकार आई तो पिछड़ों को बनाएंगे मंदिर का पुजारी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )