प्रयागराज में भीम आर्मी का बवाल, बाइकें फूंकी और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, उपद्रव की आग में जला करछना

भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) को प्रयागराज एयरपोर्ट (Prayagraj Airport) पर रोके जाने के बाद रविवार को करछना क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ। भड़ेवरा बाजार में दो घंटे तक उपद्रव मचाया गया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पथराव किया, बसों व पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और कई बाइकें फूंक दीं।

भीड़ के तांडव से सहमा भड़ेवरा बाजार

घटना रविवार दोपहर की है। करछना-कोहड़ार मार्ग पर सुबह से ही हलचल बनी हुई थी। दोपहर दो बजे तक करीब ढाई हजार युवक हनुमानपुर मोरी चौराहे पर जमा हो गए। 2:30 बजे के करीब नारेबाजी शुरू हुई और फिर भीड़ भड़ेवरा चौराहे पहुंच गई।

Also Read: ‘गोरखपुर में विरासत नहीं, हिरासत गलियारा बनवाना पड़ेगा…’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला

जब पुलिस ने रास्ता खाली कराने की कोशिश की, तो भीड़ बेकाबू हो गई। भुंडा चौकी प्रभारी कैलाश कुमार और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। सूचना पर पहुंचे करछना, नैनी व औद्योगिक क्षेत्र थानों की फोर्स पर भी उपद्रवियों ने पथराव कर दिया।

पुलिसकर्मी घायल, वाहनों में तोड़फोड़

उपद्रव के दौरान डायल 112 की गाड़ी पलट दी गई। नैनी व औद्योगिक क्षेत्र थानों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी गईं। बाजार में खड़ी प्राइवेट बसों और अन्य वाहनों पर भी हमला हुआ। करीब 15 बाइकें आग के हवाले कर दी गईं। भीड़ द्वारा बाजार की दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई, जिससे खरीदारी करने आए लोगों में भगदड़ मच गई।

छह पुलिसकर्मी घायल, 42 बाइकें सीज

इस हिंसक घटना में चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके से 42 लावारिस बाइकें बरामद की हैं, जिन्हें सीज कर लिया गया है। आशंका है कि उपद्रव में शामिल युवक भागते समय वाहन छोड़कर फरार हो गए।

Also Read- Akhilesh Yadav Press Conference: अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कानून व्यवस्था से लेकर विमान हादसे तक उठाए कई बड़े मुद्दे

चंद्रशेखर को एयरपोर्ट पर रोका गया

जानकारी के मुताबिक, सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना के इसौटा गांव और कौशांबी के लोहंदा गांव में पीड़ित दलित परिवारों से मिलने जाना था। लेकिन पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें प्रयागराज एयरपोर्ट पर ही रोक लिया। इसके विरोध में समर्थकों ने सर्किट हाउस के बाहर धरना दिया और करछना में प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रशासन ने कहा – होगी कड़ी कार्रवाई

अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है। अब तक 50-60 लोगों को चिह्नित किया जा चुका है, जिनमें से 20 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट और रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Also Read- ‘पहले मिल्क प्लांट चलाकर देख लें…’, अखिलेश ने मंत्री धर्मपाल सिंह के ‘कूड़े से सोना’ बनाने वाली मशीन के बयान पर कसा तंज

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए

करीब 5:30 बजे डॉ. अजयपाल शर्मा भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, लेकिन भारी पुलिस बल तैनात है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )