सीरीज़ हारने के बाद बौखलाए विराट कोहली ने उल्टा पत्रकार पर ही दाग दिया सवालों का भंडार

लंदन : साढ़े तीन साल से भारत की कप्तानी कर रहे विराट कोहली हारने के बाद खुद पर काबू नहीं रख पाते और मीडिया के सवालों का जवाब देने की जगह उनसे ही तकरार करने लगते हैं।

 

इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह से 1-4 से सीरीज हारने के बाद विराट से जब यह पूछा गया कि क्या आप अब भी यह मानते हैं कि यह विदेशी दौरा करने वाली दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है तो उन्होंने जवाब देने की बजाय पत्रकार से ही सवाल दागा कि आपको क्या लगता है? पत्रकार ने कहा कि मुझे तो ऐसा नहीं लगता तो विराट ने कहा कि यह आपका सोचना होगा। मालूम हो कि विराट और कोच रवि शास्त्री लगातार यही कहते आ रहे हैं कि यह दौरा करने वाली दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। यह पिछले 15 साल में विदेश जाने वाली भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम है। हालांकि टीम कठिन दौरों पर जीत हासिल नहीं कर सकी है।

 

 

Also Read: विराट कोहली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18,000 रन बनाने वाले बनें पहले खिलाड़ी

 

ऐसा ही कुछ दक्षिण अफ्रीका में लगातार दूसरा टेस्ट हारने के बाद सेंचुरियन में हुआ था। उस सीरीज में विराट ने लगातार दो टेस्ट में उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को बाहर किया था और टीम दोनों मैच हारी थी। द. अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद जब कोहली प्रेस कांफ्रेंस में आए थे तो एक द. अफ्रीकी पत्रकार ने कोहली से पूछा था कि आप भारत में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन जब यहां आते हैं तो आपकी निरंतरता कायम नहीं रहती। क्या इसका कारण आपका अंतिम एकादश ठीक तरह से ना चुनना है या बल्लेबाजी का सही से ना चलना। इस पर कोहली ने गुस्साते हुए पत्रकार से ही दक्षिण अफ्रीकी टीम के भारत में इतिहास के बारे में पूछना शुरू कर दिया था। कोहली ने जवाबी सवाल पूछा था कि लगातार बदलाव के बाद हमने कितने मैच जीते हैं? इसके जवाब में पत्रकार ने कहा कि यकीनन आपने मुकाबले जीते, लेकिन अपने घर में। कोहली ने फिर से उन्हें जवाब देते हुए कहा, हमने 21 जीते और सिर्फ दो हारे। साथ ही कोहली ने पूछा था कि द.अफ्रीका ने भारत में आकर कितने मैच जीत लिए। इसके बाद मामले को बढ़ता देख मीडिया मैनेजर ने मुद्दे को संभाला और दूसरे पत्रकार से सवाल पूछने को कहा।

 

Image result for virat kohli angry on media

 

Also Read: Video: केजरीवाल के मुंह पर एशियाड मेडल विजेता की खरी-खरी, कहा- मदद का वादा किया, बाद में फोन तक नहीं उठाया

 

इससे पहले जब एक भारतीय पत्रकार ने उनसे पूछा था कि आप पिछले काफी समय से भारतीय उपमहाद्वीप में खेल रहे हैं और वहां अंतिम एकादश चुनने का आपके पास सर्वश्रेष्ठ फॉर्मूला रहा है। यह भी वैसी ही पिच थी। आप अपने सर्वश्रेष्ठ एकादश के फॉर्मूला को नहीं अपना पाए तो उन्होंने जवाब देने की जगह उलटा सवाल पूछा कि आपका सर्वश्रेष्ठ एकादश क्या है? अगर हम यह मैच जीत जाते तो सर्वश्रेष्ठ एकादश क्या होता? जब पत्रकार ने उनसे कहा कि मेरा सवाल इस पिच पर अंतिम एकादश चुनने को लेकर है तो उन्होंने कहा कि हम रिजल्ट के आधार पर टीम का चयन नहीं करते हैं। भारतीय टीम में कपिल, गावस्कर, तेंदुलकर, अजहरुद्दीन, गांगुली, द्रविड़, कुंबले और धौनी जैसे कप्तान दिए। इसमें सबसे ज्यादा आक्रामक सौरव गांगुली रहे। हालांकि, वह भी क्रीज पर ही आक्रामक रहते थे। बाकी जगह वह भी शांत हो जाते थे, लेकिन वर्तमान कप्तान विराट कोहली इस कला को अब तक सीख नहीं पाए हैं।

 

सीरीज़ हारने के बाद मीडिया पर बिफरे विराट कोहली, पत्रकार पर ही दाग दिया ये सवाल

 

Also Read: केजरीवाल सरकार ने नौकरी के नाम पर फूंक दिए करोड़ों रुपये, नौकरी मिली सिर्फ 344 को

 

इस तकरार से इतर भारतीय कप्तान ने कहा कि पंत और राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की। तीन विकेट गिरने के बाद अच्छा स्कोर बनाने का श्रेय इन दोनों को जाता है। स्कोरलाइन में भले ही यह नहीं दिखाई देगा, लेकिन दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। मैंने अब तक जो भी सीरीज खेली है यह उनमें सर्वश्रेष्ठ है और टेस्ट क्रिकेट की भलाई के लिए बढ़िया है।

 

Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्टः करूण नायर को जगह ना देने पर सुनील गावस्कर का फूटा गुस्सा

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )