केजरीवाल सरकार ने नौकरी के नाम पर फूंक दिए करोड़ों रुपये, नौकरी मिली सिर्फ 344 को

दिल्ली: अरविन्द केजरीवाल सरकार के रोजगार विभाग ने 3 साल में सिर्फ 344 बेरोजगारों को नौकरी दी है. ऐसा हमारा नहीं बल्कि खुद केजरीवाल सरकार के रोजगार मंत्री का कहना है. दरअसल मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रोजगार कार्यालय में हुए पंजीयन और नौकरी की जानकारी रोजगार मंत्री से मांगी थी जिसके जवाब में यह तथ्य सामने आये हैं.

 

अपने लिखित जवाब में विभागीय अध्यक्ष ने कहा कि 2015 में 176, 2016 में 102 और 2017 में 66 बेरोजगारों को नौकरियां दी गयीं हैं. विभागाध्यक्ष के जवाब में यह भी बताया गया कि अरविन्द केजरीवाल सरकार के दौरान रोजगार विभाग ने कुल 21.53 करोड़ रुपये खर्च किये हैं.

 

बता दें राजधानी के 5 रोजगार कार्यालयों में कुल 2.87 नागरिकों ने पंजीकरण कराया था. इनमें 8 हजार नियोक्ताओं को भेजे गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन 344 लोगों को रोजगार मिला उनमें से आधे परिचालक, वाटरमैन और अस्थायी वाटरमैन के पद पर नियुक्त किये गए. केजरीवाल सरकार के रोजगार विभाग ने पिछले 3 सालों में 7 रोजगार मेले लगवाये जिनके आयोजनों में 33.11 रुपये खर्च हुआ था.

 

Also Read: सांसद से रंगदारी मांगने में पूर्व सपा विधायक माविया अली गिरफ्तार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )