विवेक तिवारी हत्याकांड: कांस्टेबल संदीप को मिलेगा प्रमोशन, कंधे पर लग सकते हैं 2 स्टार

साल 2018 का सबसे चर्चित और सनसनीखेज विवेक तिवारी हत्याकांड मामला एक बार फिर गरमा सकता है. इस हत्याकांड में 96 दिन सलाखों के पीछे रहा संदीप कुमार कुछ दिनों बाद खाकी वर्दी में नजर आएगा. और ख़बरों की माने तो संदीप कुमार सिर्फ वर्दी पहन कर ड्यूटी करता नजर आएगा, बल्कि उसके कंधे पर दो स्टार लगने के भी आसार हैं. गौरतलब है की इस मामले में संदीप को क्लीनचिट मिल चुकी है. ऐसे में उसके पिता सतेंद्र कुमार ने बर्खास्तगी के खिलाफ लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के समक्ष अपील की है.

 

Also Read: यूपी: डिप्टी सीएम के स्वागत में आए BJP कार्यकर्ताओं ने की पुलिसकर्मियों से गुंडागर्दी, इंस्पेक्टर से बोले- कर क्या लोगे?

संदीप के पिता ने अपनी अपील में कहा कि उनका बेटा संदीप उन्नाव में प्रशिक्षण प्राप्त करके 2 नवंबर 16 को आरक्षी बना था. नौकरी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. उसने पुलिस उपनिरीक्षक की लिखित व शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी और दस्तावेजों के सत्यापन व अन्य कागजी खानापूरी के दौरान 28 सितंबर 18 की रात उसे आरक्षी प्रशांत चौधरी के साथ गश्त ड्यूटी पर भेजा गया.

 

Also Read: यूपी: उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के हेलीकॉप्टर पर सेल्फी लेने चढ़ा सिपाही तो पायलट ने जड़ दिया तमाचा

जेल में अनुशासन में रहा संदीप कुमार

 

इस मामले पर पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पांडेय ने कहा कि, संदीप कुमार की बर्खास्तगी के खिलाफ अपील पर विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है. और इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा, हत्याकांड की पड़ताल के दौरान संदीप ने सिर्फ सही बयान दिए, बल्कि बर्खास्तगी व जेल भेजे जाने के बाद भी अनुशासन में रहा.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )