Vivo का स्वतंत्रता दिवस ऑफर, 1947 रु में मिलेगा 44,990 रु का फोन

 

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo इस साल 72वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 72 घंटे की एक स्पेशल सेल शुरू कर रही है। कंपनी ने इस सेल को फ्रीडम कॉर्निवाल नाम दिया है। यह सेल ऑनलाइन शुरू की जाएगी और कस्टमर shop.vivo.com/in पर जाकर अट्रैक्टिव डिस्काउंट, कूपन्स और कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। यह सेल 7 अगस्त रात 12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त तक जारी रहेगी।

 

इन 72 घंटों के दौरान NEX और V9 स्मार्टफोन की फ्लैश सेल लगाई जाएगी। फ्लैश सेल के दौरान कस्टमर्स मात्र 1947 रुपए में इन बेहतरीन स्मार्टफोन्स को अपना बना सकते हैं। इसके अलावा वीवो के ईयरफोन, यूएसबी केबल्स जैसी एसेसरीज सिर्फ 72 रुपए में अवेलेबल होगी।

 

और भी हैं ऑफर्स –

तीन दिन तक चलने वाले इस फ्रीडम कॉर्निवाल के दौरान कस्टमर वीवो के सेलेक्टेड स्मार्टफोन मॉडल्स पर 4000 रुपए तक का कैशबैक भी पा सकते हैं। स्मार्टफोन खरीदने पर कंपनी ग्राहकों को 12 महीने के लिए जीरो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दे रही है। इसके साथ ही NEX, V9 और X21 की खरीदारी करने पर ग्राहकों को 1200 रुपए की कीमत वाला एक ब्लूटूथ ईयरफोन फ्री में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी Vivo V7+ और V7 की खरीदारी पर हजारों रुपए का कूपन भी दे रही है।