उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद इस कदर बढ़ा कि पुलिस चौकी में ही जमकर मारपीट के बाद फायरिंग होने लगी। इस दौरान पुलिस चौकी में मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस चौकी में हुई कई राउंड फायरिंग
सूत्रों ने बताया कि पूरा मामला शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र की सोनी गुमटी पुलिस चौकी का है। जानकारी के मुताबिक, यहां पहले तो दबंगों ने पीड़ित की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया और फिर जब पीड़ित अपनी गुहार लेकर पुलिस चौकी पहुंचा तो इलाके के दबंग लोग भी चौकी जा पहुंचे।
Also Read : बरेली: सरकारी आवास खाली नहीं करने पर दारोगा सहित 35 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
@gondapolice थाना नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम तुलसीपुर माझा में एक युवक जमीनी विवाद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ जाने के संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर की बाइट👇 @Uppolice @digdevipatan @dgpup @adgzonegkr @News18UP @_NationalVoice @policemedianews @Zee_UPUK pic.twitter.com/lyt6tDTezG
— Gonda Police (@gondapolice) December 17, 2018
इस दौरान दबंगों ने पुलिस चौकी के अंदर ही मारपीट करनी शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया है कि पुलिस चौकी में बेधड़क घुसे दबंगों ने पीड़ित से मारपीट करने के दौरान बंदूक से कई राउंड फायरिंग भी की है। ऐसे में बेहतर कानून-व्यवस्था का दम भरने वाली पुलिस भी बेखौफ दबंगों के सामने बेबस नजर आई।
पुलिस चौकी में फायरिंग और मारपीट में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सूत्रों का कहना है कि जिस वक्त पुलिस चौकी में मारपीट और फायरिंग हो रही थी, उस वक्त वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि इस विवाद में कई लोग जख्मी हुए हैं।
Also Read: RTI से बड़ा खुलासा, भोजन पर आने वाला खर्च सरकार नहीं खुद अपनी जेब से उठाते हैं पीएम मोदी
वहीं, पुलिस ने 13 लोगों को नामजद करते हुए कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी हृदेश कुमार ने इस पूरी घटना को वर्चस्व की लड़ाई बताते हुए कहा कि 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस मामले में चौकी प्रभारी को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है और सीओ सिटी को इसकी जांच सौंप दी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )