मथुरा: PM मोदी व CM योगी के लिए अश्लील बातें, सभासद असलम कुरैशी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ अश्लील टिप्पणी का मामला सामने आ रहा है. पुलिस ने कोसीकलां नगर पालिका के एक सभासद (councilor) को गिरफ्तार किया है. सभासद ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी थीं. हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. बता दें कि सभासद इससे पहले भी नेताओं पर आपत्तिनजक टिप्पणी कर चुका है.


कोसीकलां के थाना प्रभारी प्रमोद सिंह पवार ने बताया, ‘‘कस्बे के एक हिन्दूवादी संगठन की ओर से शिकायत की गई थी कि नगर पालिका सभासद असलम कुरैशी (Aslam Qureshi) ने अपने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है, जिसके बाद नगर में तनाव पैदा हो गया है. ”


उन्होंने बताया कि इस पर कुरैशी ने अपनी विवादित पोस्ट हटा दी. उन्होंने बताया, ‘‘असलम कुरैशी को पहले भी राजनेताओं के खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. दूसरी ओर, सभासद का कहना है कि बीती रात किसी ने उनका फेसबुक अकाउण्ट हैक कर लिया था और यह आपत्तिजनक टिप्पणी भी उसी ने की होगी.


Also Read: गोंडा: एसिड अटैक पीड़ित परिवार को 5 लाख का मुआवजा, CM योगी ने SP को दी चेतावनी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )