मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय ग़ोरख़पुर विश्वविद्यालय में हीरक जयंती समारोह श्रृंखला के अन्तर्गत “वॉक फॉर लीगेसी” कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22 फरवरी को प्रातः 6 बजे विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक, कर्मचारी, पुरातन छात्र एवं विद्यार्थी सामूहिक पदयात्रा के माध्यम से हीरक जयंती की गौरव यात्रा का उद्घोष करेंगे।
कुलपति प्रो पूनम टंडन ने इस कार्यक्रम को टाऊन एंड गाउन के आपसी संबंधों की सामूहिक अभिव्यक्ति का प्रतीक बताते हुए विश्वविद्यालय परिसर तथा परिसर से बाहर के ऐसे सभी व्यक्तियों से इस पदयात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया जो 75 वर्ष की गौरव यात्रा के किसी भी चरण में किसी भी रूप में विश्वविद्यालय से संबद्ध रहे हैं।
Also Read योगी सरकार के बजट की रवि किशन ने की सराहना, बताया आत्मनिर्भर यूपी का आधार
वॉक फॉर लीगेसी का यह आयोजन विश्वविद्यालय की स्थापना की हीरक जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत किया जा रहा है। हीरक जयंती आयोजन समिति की संयोजक प्रो नंदिता सिंह ने बताया कि पदयात्रा सुबह 6 बजे से प्रारंभ होगी।
Also Read एसपी जीआरपी ने किया थाना देवरिया का वार्षिक निरीक्षण