यूपी पुलिस के ऑपरेशन क्लीन में लगातार प्रदेश से अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी के अंतर्गत मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश का नाम नफीस है, जिसपर जिले के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश से बाइक व तमंचा बरामद किया गया है. घायल बदमाश पर बागपत जनपद से 25 हजार का इनाम घोषित है.
ऐसे हुआ गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, जानसठ कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी गुरुवार देर शाम पिमोड़ा मोड़ पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. जिसपर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की तो उसमें से एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि घायल बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घंटों जंगल में कॉम्बिंग अभियान भी चलाया. लेकिन, कामयाबी पुलिस के हाथों नहीं लगी.
पिछले दो साल से था फरार
जानसठ कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि घायल बदमाश का नाम नफीस निवासी धौलड़ी, थाना जानी मेरठ है. उस पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. घायल बदमाश बागपत पर जनपद के थाना सिंघावली अहीर से 25 हजार का इनाम घोषित है. वह पिछले 2 साल से गोकशी के मामले में फरार चल रहा था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )