संभल: महिला सिपाही का आरोप- दहेज के लिए प्रताड़ित करता है कांस्टेबल पति और उसका परिवार, मारपीट की वजह से हो चुका है गर्भपात

ऐसा कहा जाता है कि अगर आपको कोई प्रताड़ित कर रहा हो तो आप पुलिस से मदद ले सकते हैं, पर अगर आपको कोई पुलिस वाला ही अपने परिवार के साथ मिलकर दहेज जैसी कुप्रथा के लिए प्रताड़ित कर रहा हो तो क्या कहा जाएगा। मामला संभल के चंदौसी कस्बे का है, जहां रहने वाली एक महिला सिपाही ने अपने सिपाही पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि मारपिटाई की वजह से उसका गर्भपात तक हो चुका है, बावजूद इसके किसी के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं है। पीड़िता की तहरीर पर सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


ये है मामला

अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, चंदौसी के मोहल्ला के मोहल्ला कैथल गेट निवासी अंशु देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मुजफ्फरनगर में महिला आरक्षी के पद पर तैनात है। 24 मई 2021 को उसकी शादी बुढ़ाना वाली गली मुजफ्फरनगर निवासी अक्षय के साथ हुई थी। अक्षय पीएसी में आरक्षी है। आरोप है कि शादी के बाद से दहेज को लेकर ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हैं। दहेज के लिए मारपीट करते हैं। उसके पति बागपत में अपनी पीएसी कंपनी के साथ रुका हुआ है।


आरोप है कि हर दूसरे दिन वह मुजफ्फरनगर अपने घर आता था और उसके साथ मारपीट करता था। मांग अधिक बढ़ने पर उसके पिता व भाई ने ससुरालियों को छह जून को 3.80 लाख रुपये दिए थे। आरोप है कि तीन जुलाई को उसका पति घर आया। खाते से वेतन न निकालकर लाने की बात पर उसके साथ रात भर मारपीट की। सुबह उसने अपनी सास को बताया। पीड़िता की मानें सास, ससुर, देवर, ननद सभी आरोपियों ने एक राय होकर उसकी लात घूसों से पिटाई की। इससे उसकी तबियत खराब हो गई। आरोपियों ने इसी हालत में उसे बाहर निकाल लिया।


पुलिस ने दर्ज किया केस

सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराकर उपचार कराया और मायके चंदौसी आ गई। बताया कि वह करीब डेढ़ माह की गर्भवती थी। फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उसके सिपाही पति समेत सभी ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब जांच के बाद सभी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।


Also Read: यूपी: सिपाहियों की परेशानी सुनने को तैयार SP उन्नाव, पर मिलने से पहले लेनी होगी अपने थाना प्रभारी से इजाजत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )