वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में भारी विरोध के बावजूद पारित कर दिया गया। विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। विपक्षी दलों ने इसे असंवैधानिक करार देते हुए तीखा विरोध जताया।
सोनिया गांधी का बयान
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की आम सभा की बैठक में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “यह विधेयक जबरन पारित किया गया और यह संविधान पर बेशर्म हमला है। बीजेपी इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए इस्तेमाल कर रही है।”
संसद में भारी हंगामा
विधेयक पेश करते समय संसद में जोरदार हंगामा हुआ। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। कोई भी कानून दूसरे कानून से ऊपर नहीं हो सकता।”
Also Read- लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, सरकार ने मुसलमानों को दिए ये 5 आश्वासन
AIMPLB ने जताया कड़ा विरोध
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ संशोधन विधेयक का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के हितों की रक्षा करने के बजाय उनके लिए नुकसानदेह साबित होगा।
अब नजरें राज्यसभा पर
आज यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा। देखना होगा कि विपक्ष इसे रोकने में सफल होता है या सरकार अपने बहुमत के दम पर इसे पारित कराने में कामयाब होती है।