सामाजिक प्रतिष्ठा यात्रा के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भाजपा (BJP) पर तीखा हमला बोला। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भाजपा को “धोखेबाज पार्टी” करार दिया और कहा कि पार्टी जनता को लगातार छल कर रही है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि वक्फ संपत्तियों (Waqf Properties) को अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों को बेचने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा, “जिस तरह एयरपोर्ट, रेलवे और एलआईसी जैसे प्रतिष्ठानों को बेचा गया, उसी तरह अब भाजपा वक्फ की जमीनों की बंदरबांट करना चाहती है।”
स्वामी प्रसाद मौर्य का आरोप
मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी की ओर धकेला है। महंगाई थोपकर आम जनता को आर्थिक रूप से कमजोर बना दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि करीब 80 करोड़ लोग आज गरीबी रेखा के नीचे जीने को मजबूर हैं।
एससी, एसटी, ओबीसी के साथ हुआ अन्याय
पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने 27 हजार स्कूलों को बंद कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। साथ ही, किसानों को उनकी फसल का लाभकारी मूल्य नहीं दिया गया और एससी, एसटी, ओबीसी वर्गों के साथ भी लगातार अन्याय हुआ है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा को धर्म से जुड़े मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। वक्फ की संपत्तियों से छेड़छाड़ करने की कोशिशों का वे पुरजोर विरोध करेंगे।