उत्तर प्रदेश में शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने शुक्रवार को राम मंदिर मुद्दे पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जमीन पर बाबरी ढांचा कलंक हैं। रिजवी ने कहा कि उस कलंक को मस्जिद कहना गुनाहे अजीम यानी सबसे बड़ा पाप है।
मस्जिद के नीचे खुदाई के दौरान मिला था चबूतरा
वसीम रिजवी ने कहा कि मस्जिद के नीचे की खुदाई 137 मजदूरों ने की थी, जिनमें 52 मुसलमान थे। उन्होंने कहा कि खुदाई के दौरान 50 मंदिर के स्तंभों के नीचे ईंटों का बनाया गया चबूतरा मिला था। जिसमें मंदिर से जुड़े कुल 265 पुराने अवशेष मिले थे। जिसके आधार पर भारतीय पुरातत्व विभाग इस निर्णय पर पहुंचा था कि ऊपरी सतह पर बनी बाबरी मस्जिद के नीचे एक मंदिर दबा हुआ है। सीधे तौर पर माना जाए कि बाबरी इन मंदिरों को तोड़कर इनके मलबे पर बनाई गई है।
Also Read : वसीम रिजवी ने ओवैसी को बताया ‘बिना मूंछ का रावण’, राम मंदिर का किया समर्थन
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रिजवी ने कहा कि इस बात का उल्लेख केके मोहम्मद ने अपनी किताब ‘मैं भारतीय हूं’ में भी किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में बाबरी कलंक को जायज मस्जिद कहना इस्लाम के सिद्धांतों के विपरीत है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है बाबरी मुल्ला अपने गुनाहों की तौबा करें और पैगंबर मोहम्द साहब के इस्लाम को मानें।
रिजवी ने कहा कि आतंकी अबुबक्र और उमर की विचारधारा को छोड़ो और एक समझौते की मेज पर बैठकर हार-जीत के बगैर राम का हक हिंदुओं को वापस करो और एक नई अमन की मस्जिद लखनऊ में जायज पैसों से बनाने की पहल करो।
Also Read : वीडियो : पुलिसकर्मियों ने की कार रोकने की कोशिश, ड्राइवर ने पुलिसवाले को कुचल डाला
ओवैसी पर दिया था विवादित बयान
बता दें कि इससे पहले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी सोमवार को अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचे वसीम रिजवी ने रामलला के दर्शन करने के बाद राम मंदिर के हिंदू पक्षकारों से मुलाकात कर बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर की पैरवी करते हुए एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने यहां तक कह डाला कि ओवैसी की वजह से ही राम मंदिर का निर्माण नहीं हो रहा है। वसीम रिजवी इस दौरान कहा कि ओवैसी बिना मूंछ का रावण है जो राममंदिर का निर्माण नहीं होने दे रहे हैं।
वसीम रिजवी ने कहा कि एक तरफ मुझे राम भक्तों की जज्बात देखकर बेहद खुशी हो रही है। वही दुख भी होता है कि बाबर के पैरोकार इनके साथ ज्यादती कर रहे हैं। वसीम रिजवी ने कहा कि धर्म को फॉलो करने वाले पहले इंसान बने। इंसानियत के बाद धर्म को अख्तियार करे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )